करोड़ों 3G ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. देश की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी Airtel ने ऐलान किया है कि वह दिसंबर 2019 से मार्च 2020 के बीच 3G नेटवर्क को बंद कर देगी. इससे 3G सिम का इस्‍तेमाल कर रहे ग्राहकों के नंबर बंद होने का अंदेशा है. हालांकि कंपनी का कहना है कि उन ग्राहकों को 4G नेटवर्क में शिफ्ट किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोलकाता में 3G कनेक्‍शन बंद

कंपनी के CFO बादल बागड़ी ने बताया कि कंपनी 3G नेटवर्क को बंद कर रही है. इसकी शुरुआत कोलकाता सर्किल से हो चुकी है. कंपनी ने कोलकाता में 3G नेटवर्क को बंद कर दिया है और उसकी जगह एलटीई (LTE) नेटवर्क लगाया है. इससे ग्राहकों को अच्‍छा नेटवर्क मिल रहा है. बागड़ी ने कहा कि सितंबर तक कंपनी 6 या 7 सर्किलों में इसे बंद कर देगी.

मार्च तक पूरी तरह खत्‍म होगा 3G नेटवर्क

बागड़ी ने कहा कि दिसंबर से मार्च के बीच समूचे 3G नेटवर्क को बंद कर दिया जाएगा. हमारे पास ज्यादा सर्किलों में 2,100 बैंड पर 10 और 15 मेगाहट्र्ज की बैंडबिथ है. 

कंपनी को भारी नुकसान

दूरसंचार दिग्गज भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में 2,866 करोड़ रुपये का भारी घाटा दर्ज किया था, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 97.30 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. जून तिमाही में कंपनी को 1,469.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी को 362.10 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.