कुंभ मेला में श्रद्धालुओं की मोबाइल क्नेक्टिविटी रहेगी जबरदस्त, एयरटेल कर रही ये धांसू इंतजाम
Kumbh Mela: भारती एयरटेल प्रयागराज कुंभ मेले में 5जी प्रौद्योगिकी से पूर्व की तकनीक (प्री-5जी नेटवर्क) को पेश करने की योजना है. मिमो, 5जी से पूर्व की टेक्नोलॉजी है जो कि पुराने स्पेक्ट्रम पर ही नेटवर्क क्षमता को पांच से सात गुना बढ़ा सकती है.
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल प्रयागराज कुंभ मेले में 5जी प्रौद्योगिकी से पूर्व की तकनीक (प्री-5जी नेटवर्क) को पेश करने की योजना है. प्रयाग कुंभ 15 जनवरी से शुरू होकर 4 मार्च चलेगा. एयरटेल ने सोमवार को बयान में कहा, "कंपनी कुंभ मेले में भाग लेने वाले लाखों श्रृद्धालुओं की क्नेक्टिविटी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने नेटवर्क को मजबूत कर रही है. एयरटेल कुंभ में अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिये यहां 'मिमो टेक्नोलॉजी' लगा रही है."
मिमो टेक्नोलॉजी क्या है
मिमो, 5जी से पूर्व की टेक्नोलॉजी है जो कि पुराने स्पेक्ट्रम पर ही नेटवर्क क्षमता को पांच से सात गुना बढ़ा सकती है और उपयोगकर्ताओं को उच्च गति डेटा का लाभ उठाने में मदद करती है. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि इस प्रौद्योगिकी को लगाने का काम इसी सप्ताह से शुरू होगा. पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सभी मुख्य मैचों में कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया था.
बीएसएनएल सबसे पहले करेगी शुरुआत
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 5जी नेटवर्क की सबसे पहले शुरुआत करने की घोषणा की है. कंपनी इसकी तैयारियों में जुटी है. कंपनी के मुताबिक बीएसएनएल के सिस्टम 5जी के मुताबिक तैयार किए जा रहे हैं. कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 50 लाख नए ग्राहकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
5जी टेस्टिंग को लेकर सवाल
दूरसंचार विभाग ने चीन की कंपनी हुआवेई को 5जी नेटवर्क के परीक्षण के लिए हरी झंडी दे दी है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान सहित कई देश 5जी नेटवर्क पर चीन की कंपनी के उपकरणों पर पाबंदी लगा रहे हैं. एक अधिकारी के मुताबिक, सरकार सुरक्षा संबंधी आशंकाओं को लेकर वैश्विक परिस्थिति पर नजर रख रही है. 5जी सेवाओं के परीक्षण में चीन की दूरसंचार उपकरण कंपनियों की भागीदारी से फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है.
(इनपुट एजेंसी से)