Reliance jio और Vodafone को टक्‍कर देने के लिए Airtel ने लॉन्‍ग वैलिडिटी के दो नए प्‍लान लॉन्‍च किए हैं. आपको बता दें कि एयरटेल ने एक साल की वैलिडिटी वाला 1,699 रुपये वाला प्रीपेड प्‍लान पहले ही लॉन्‍च कर चुकी है. अब कंपनी ने दो नए प्रीपेड प्‍लान 998 रुपये और 597 रुपये में लॉन्च किए हैं. एयरटेल के इन प्लान्‍स की वैलिडिटी क्रमश: 336 और 168 दिनों की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरटेल का 998 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

998 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स के साथ नेशनल रोमिंग कॉल्स की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान में आपको 12GB डाटा भी दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है. 336 दिनों के दौरान ग्राहकों को 300 एसएमएस भी मिलेंगे, जो हर 28 दिनों में रिन्यू होंगे.

एयरटेल का 597 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

597 रुपये वाले प्लान में एयरटेल 168 दिनों की वैलिडिटी दे रही है जो लगभग 6 महीने होते हैं. इस प्रीपेड प्‍लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉल की सुविधा मिल रही है. इस प्लान में आपको 6 GB डाटा मिल रहा है. वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को 300 एसएमएस भी मिलेंगे, जो हर 28 दिनों में रिन्यू होंगे.

किसी भी सर्कल में करवा सकते हैं ये रिचार्ज

TelecomTalk की रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों प्लान्‍स को ग्राहक किसी भी सर्किल से रिचार्ज करवा सकते हैं. ये दोनों प्लान ज्‍यादा वॉयस कॉल करने वाले  ग्राहकों के लिए हैं. आप इन प्लान को कंपनी की वेबसाइट और ऐप से भी रिचार्ज करवा सकते हैं.