Airtel ने Nokia के साथ मिलकर किया 5G का ट्रायल, रिकॉर्ड 1000 MBPS की स्पीड से भागा इंटरनेट
Airtel ने मुंबई के फिनिक्स मॉल में फिनिलैंड की कंपनी Nokia के गियर का इस्तेमाल करते हुए एक 5G ट्रायल किया.
मुंबई के फिनिक्स मॉल में चल रहा है Airtel 5G का ट्रायल. (कॉन्सेप्ट इमेज)
मुंबई के फिनिक्स मॉल में चल रहा है Airtel 5G का ट्रायल. (कॉन्सेप्ट इमेज)
5G Trial in India: देश में 5G सेवा को लेकर तेजी से काम हो रहा है. टेलॉकॉम ऑपरेटर्स अभी इसके ट्रायल के दौर में हैं. भारती एयरटेल ने नोकिया के साथ मिलकर सोमवार को मुंबई में 5G का एक ट्रायल किया.
मुंबई के फिनिक्स मॉल में चल रहा है ट्रायल
Airtel ने मुंबई के फिनिक्स मॉल में फिनिलैंड की कंपनी Nokia के गियर का इस्तेमाल करते हुए एक 5G ट्रायल किया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, ट्रायल के दौरान Airtel ने 1 गीगाबाइट प्रति सेकेंड से अधिक की इंटरनेट स्पीड रिकॉर्ड की.
एयरटेल मुंबई में लोअर परेल स्थित इस ट्रायल को लाइव कर रही है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रॉयल में Airtel ने दर्ज की रिकॉर्ड 1 GBPS स्पीड
सूत्रों के अनुसार, दूरसंचार विभाग की गाइडलाइंस के मुताबिक Airtel नोकिया के 5G गियर का इस्तेमाल कर 3500 मेगाहर्ट्ज बैंड में ट्रायल कर रहा है. ट्रायल के दौरान Airtel ने अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ 1 गीगाबाइट प्रतिसेंकेड (GBPS) से अधिक की इंटरनेट स्पीड रिकॉर्ड की है. बता दें कि 1 GBPS कुल 1000 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (MBPS) के बराबर होता है.
दूरसंचार विभाग ने दी है मंजूरी
दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने हाल ही में नेक्स्ट जेनेरेशन के फास्ट वायरलेस ब्रॉडबैंड तकनीक को भारत में विकसित करने के लिए Airtel को 3500 MHz, 28 GHz और 700 MHz में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में स्पेक्ट्रम आवंटित किया था.
इस साल की शुरुआत में, एयरटेल 1800 MHz बैंड में लिबरलाइज्ड स्पेक्ट्रम का उपयोग करके हैदराबाद में लाइव नेटवर्क पर 5जी का ट्रायल करने वाला पहला दूरसंचार ऑपरेटर बन गया था.
इन शहरों में जल्द होगा ट्रायल
सूत्र के मुताबिक Airtel और नोकिया जल्द ही कोलकाता में भी 5G ट्रायल शुरू करने की योजना बना रहे हैं. Bharti Airtel को दिल्ली और बेंगलुरु में भी ट्रायल की अनुमति मिल गई है.
10:08 PM IST