गूगल आए दिन यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार और बेहतर बनाने के लिए कुछ न कुछ यूनिक करता रहता है. अब Google Maps का अपग्रेडेशन कर दिया गया है.  गूगल ने मैप के फीचर में भी AI को मर्ज कर दिया है, बाकी सर्विस और प्रोडक्ट की तरह अब मैप्स में भी AI पावर्ड  फीचर मौजूद होगा जो यूजर के  एक्सपीरियंस को खास बनाएं. बता दें कि मैप्स अपग्रेड आपको सर्च और एक्सप्लोर करने का एक नया तरीका देगा. चलिए जानते है कैसे काम करेगा ये नया फीचर. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google Maps का  AI Feature

गूगल मैप्स यूजर्स को इको-फ्रेंडली रूटिंग और लाइव व्यू जैसी सुविधाओं के साथ बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है, अब AI की मदद से यूजर प्लानिंग और नेविगेट करने के साथ-साथ स्टेबल ऑप्शन सेलेक्ट कर सकेंगे. बता दें कि  कंपनी ने रूट्स फीचर के लिए इमर्सिव व्यू की घोषणा की थी जिसमें ये यूजर्स के ट्रैवल को  प्रीव्यू करेगा. 

खास बात ये है कि यह सुविधा एंड्रॉइड और iOS पर एम्स्टर्डम, बार्सिलोना, डबलिन, फ्लोरेंस, लास वेगास, लंदन, लॉस एंजिल्स, मियामी, न्यूयॉर्क, पेरिस, सैन फ्रांसिस्को, सैन जोस, सिएटल, टोक्यो और वेनिस में जल्द रोल आउट होने लगेंगी.    

नेविगेशन होगा बेहतर 

पहले गूगल मैप्स  ट्रैफिक जाम के बारे में यूजर को जानकारी देता था लेकिन अब AI के साथ नेविगेशन मैप रियल दुनिया को और भी अधिक सटीकता से दिखाएगा. अब यूजर कॉफी शॉप जैसी जगह तुरंत ढूंढने सकेंगे. 

फोटो से कर पाएंगे सर्च

अब यूजर्स को सर्च के हिसाब से फोटो दिखाई देंगी जिसके लिए केवल रिजल्ट स्क्रॉल करना होगा और फोटो पर टैप करना होगा. यह सुविधा इस सप्ताह फ्रांस, जर्मनी, जापान, यूके और यूएस में आ रही है और समय के साथ अन्य जगह के लिए भी रोल आउट की जाएगी.