YouTube से किसान हो रहे मालमाल, कर रहे हैं लाखों रुपये महीने की कमाई
दर्शन सिंह ने बताया कि वह अपने ही चैनल से हर महीने लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए तक की कमाई कर लेते हैं.
मोदी सरकार (Modi Government) में न सिर्फ देश के व्यापारी हाईटेक हो रहे हैं बल्कि हमारे देश के किसान (Farmers) भी टेक्नोलॉजी में काफी आगे निकल रहे हैं. टेक्नोलॉजी के इस दौर में खेती-बाड़ी की तस्वीर भी एकदम बदल गई है. वर्तमान समय में किसान भी यूट्यूब (Youtube) के जरिए लाखों की कमाई कर रहे हैं.
यूट्यूब से कर रहे हैं कमाई
पहले के समय में जो किसान खेतों (farmers) में हल की मदद से जुताई का काम करते थे. आज वही किसान खेती करते हुए यूट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड कर रहे हैं और हर महीने अलग से कमाई कर रहे हैं.
स्मार्टफोन बना मददगार
बदलते भारत में हमारे देश के किसानों के हाथ में हल के साथ-साथ सेल्फी स्टिक और स्मार्टफोन भी देखने को मिलता है. हाईटेक इंडिया में किसानों को खेती से जुड़ी सभी जानकारियां मोबाइल पर ही मिल जाती हैं. वहीं पहले के समय में किसान को किसी भी जानकारी के लिए कई लोगों से मिलना पड़ता था, जिसमें काफी रुपए खर्च होते थे.
दर्शन सिंह बने मिसाल
पंजाब के दर्शन सिंह ने बताया कि उनके यूट्यूब चैनल के इस समय ढाई मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अपने चैनल पर किसानों की समस्याओं का हल बताते हैं इसके साथ ही उनको नई-नई तकनीक से रुबरु कराते हैं.
इन मुद्दों पर बनाते हैं वीडियो
दर्शन सिंह किसानों के लिए ऐसे वीडियो बनाते हैं जो उनको अच्छी फसल के साथ-साथ मोटी कमाई भी कराएं. दर्शन सिंह बताते हैं वह ऑरगेनिक फॉर्मिंग, पशु पालन जैसे मुद्दे उठाते हैं और किसानों को उनसे फायदा होता है.
हर महीने करते हैं लाखों की कमाई
दर्शन सिंह ने बताया कि वह अपने ही चैनल से हर महीने लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए तक की कमाई कर लेते हैं. दर्शन सिंह को देखते हुए कई और किसानों भी अपने यूट्यूब चैनल शुरू कर दिए हैं.
महाराष्ट्र के संतोष भी यूट्यूब पर वीडियो बनाने का काम करते हैं. संतोष अपने खेत से तो कमाई करते ही हैं साथ ही यह अपने चैनल के माध्यम से भी एक्सट्रा कमाई करते हैं. आज के समय में किसान आधुनिक तकनीकी से खेती कर रहे हैं, जिससे अच्छी कमाई हो रही है.