Adcom ने लॉन्च किया सेल्फी वाला फीचर फोन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
घरेलू फीचर फोन ब्रांड एडकॉम ने 'ए1 सेल्फी' फीचर फोन लांच किया, जो नए 'ए' सीरीज के तहत उतारे गए हैं. इस फोन की कीमत 790 रुपये हैं. ड्युअल-सिम फीचर वाले इस फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले, अगला और पिछला कैमरा तथा 8 जीबी तक एक्सपेंडेबल इंटरनल मेमोरी है, जिसके साथ 1050 एमएएच की बैटरी लगी है.
घरेलू फीचर फोन ब्रांड एडकॉम ने 'ए1 सेल्फी' फीचर फोन लांच किया, जो नए 'ए' सीरीज के तहत उतारे गए हैं. इस फोन की कीमत 790 रुपये हैं. ड्युअल-सिम फीचर वाले इस फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले, अगला और पिछला कैमरा तथा 8 जीबी तक एक्सपेंडेबल इंटरनल मेमोरी है, जिसके साथ 1050 एमएएच की बैटरी लगी है.
एडकॉम इंडिया के साहिब भाटिया ने कहा, "'ए1 सेल्फी' में बढ़िया बैटरी, बढ़िया कैमरा, अच्छे फीचर्स के साथ सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि यह सही कीमत पर उपलब्ध है."
'ए' सीरीज के अन्य बजट डिवाइसों में ए115, ए101, एक्स4 और ए111 है, जिनकी कीमत 500 रुपये से 800 रुपये के बीच है.
इस फीचर फोन में ब्लूटूथ, जीपीआरएस, म्युजिक और वीडियो प्लेयर, एफएम रेडियो और 3.5 मिमी की ऑडियो जैक दी गई है.
(इनपुट आईएएनएस से)