सरकार की IVRS सर्विस शुरू, फीचर फोन और लैंडलाइन पर भी इस्तेमाल होगा Aarogya setu ऐप
अब फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स भी आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) का इस्तेमाल कर पाएंगे. सरकार ने अपनी इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम ( IVRS) सर्विस लॉन्च कर दी है. PIB Fact Check ने इस बारें में ट्वीट कर जानकारी शेयर की है.
भारत में फीचर फोन या लैंडलाइन इस्तेमाल करने यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स भी आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) का इस्तेमाल कर पाएंगे. सरकार ने अपनी इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम ( IVRS) सर्विस लॉन्च कर दी है. PIB Fact Check ने इस बारें में ट्वीट कर जानकारी शेयर की है.
अब देश में सभी तरह के फोन यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल कर पाएगें. जिसके तहत लोगों तक ऐप की रीच बढ़ाने के लिए आरोग्य सेतु इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम' शुरू किया गया है. साथ ही केंद्र मंत्रालय की जानकारी के अनुसार ये सर्विस मुफ्त है. जो पूरे देश में हर नागरिक के लिए बनाई गई है.
इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को '1921' नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी. इसके बाद वापस फोन कर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी मुहैया कराने का निवेदन किया जाएगा. अब पूछे जाने वाले सवाल आरोग्य सेतु में कैटेगरी में हैं और दिए गए रिस्पॉन्स पर बेस्ड हैं. सवालों के जवाब के आधार पर यूजर के पास एक SMS आएगा जिसमें हेल्थ से जुड़ी जानकारियां होंगी. हेल्थ के बारे में आगे भी अलर्ट्स आते रहेंगे. साथ ही मोबाइल ऐप की तरह ही यह टोल फ्री सुविधा भी 11 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर पर रोक पाने के लिए भारत ने ट्रेसिंग ऐप आरोग्य सेतु (Aarogya Setu App) लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिए अपने आसपास सक्रंमति लोगों के बारे में पता लगाया जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें