केंद्र सरकार ने LPG सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को दोगुना कर दिया है. LPG सिलेंडर पर ज्यादातर लोगों को सब्सिडी मिलती है. डायरेक्‍ट कैश ट्रांसफर स्‍कीम के जरिए लोगों के खातों में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया जाता है. लेकिन, आपके खाते में नियमित सब्सिडी आ रही है या नहीं? अगर नहीं तो इसका मतलब है कि आपके गैस कनेक्शन को आधार से लिंक नहीं किया गया है. ध्यान रहे गैस कनेक्शन और बैंक अकाउंट दोनों को आधार से लिंक कराना जरूरी है. तभी गैस सब्सिडी की रकम आपके खाते में आएगी. गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना आसान है. इसे 5 तरीकों से लिंक किया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मान लीजिए आप इंडेन का एलपीजी गैस कनेक्शन इस्तेमाल करते हैं. इंडेन गैस कनेक्शन और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करते ही गैस सब्सिडी की रकम आपके खाते में आने लगेगी. इंडेन गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करने के पांच तरीके हैं. 

1. ऑफलाइन

2. ऑनलाइन

3. SMS

4. IVRS

5. कस्टमर केयर

1. ऑफलाइन मोड में गैस कनेक्शन आधार से लिंक करना

  • LPG की पासबुक, ई-आधार कार्ड और लिंक कराने का आवेदन जैसे दस्तावेज तैयार करिए.
  • आप इंडेन की वेबसाइट से भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
  • पेज पर जाइए: http://mylpg.in/docs/unified_form-DBTL.pdf
  • यह आवेदन फॉर्म दिखाई देगा.
  • इसके बाद आप अपना ग्राहक आईडी और अन्य जानकारी लिखें. 
  • संबंधित दफ्तर (एजेंसी) में जमा करें या डाक से भेज दें.
  • यह ध्यान रखें कि आपके पास इसकी पावती जरूर हो.
  • आपकी की तरफ से दी गई सभी जानकारी वेरीफाई करने के बाद अधिकारी आपके इंडेन गैस कनेक्शन को आधार से लिंक कर देंगे.

2. ऑनलाइन तरीके से लिंक करना

  • अपने मोबाइल नंबर को इंडेन गैस कनेक्शन से रजिस्टर कराएं.
  • इसके बाद आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSelfSeedingpds.aspx
  • खुले पेज पर सभी जरूरी जानकारी भरें.
  • इसमें आपको बेनिफिट टाइप में LPG, स्कीम का नाम में IOCL भरना है और अपने इंडेन वितरक का नाम चुनें. 
  • अपनी ग्राहक संख्या लिखें. आधार नंबर डालने से पहले आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखना होगा. 
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके मोबाइल, ईमेल पर एक OTP आएगा. 
  • आपको वन टाइम पासवर्ड डालना होगा. 
  • फिर आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिये. 
  • आपकी लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

3. SMS से इंडेन-आधार लिंक करना

  • सबसे पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका मोबाइल नंबर इंडेन गैस डीलर के पास रजिस्टर्ड है या नहीं.
  • अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप आगे बढ़ सकते हैं.
  • अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो एक मैसेज भेजना पड़ेगा. अपने डीलर का नंबर जानने के लिए आप इससे पहले वाली प्रक्रिया में डीलर का नंबर पता कर सकते हैं.
  • मैसेज में आपको IOC<गैस वितरक के टेलीफोन नंबर का एसटीडी कोड><ग्राहक संख्या> लिखना है.
  • अपने गैस वितरक का मोबाइल नंबर जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं: http://indane.co.in/sms_ivrs.php
  • इसके बाद आपका मोबाइल नंबर गैस वितरक के पास रजिस्टर हो जाएगा.
  • अब अपना आधार नंबर गैस कनेक्शन से लिंक कराने के लिए मैसेज भेजना है.
  • इस मैसेज में आप UID<आधार नंबर> उसी नंबर पर भेज दें.
  • इसके बाद इंडेन गैस कनेक्शन से आधार लिंक हो जाएगा. इससे संबंधित एक मैसेज में इसकी पुष्टि की जाएगी.

4. IVRS के जरिए आधार से इंडेन गैस कनेक्शन को लिंक करना

  • सबसे पहले इंडेन की वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके लिए इस लिंक पर भी क्लिक करें. http://indane.co.in/sms_ivrs.php
  • अपने राज्य और जिले का नाम चुनने के बाद गैस एजेंसी का नाम चुनना होगा.
  • उनके सामने लिखे नंबर पर फोन करें और उसके हिसाब से सभी प्रक्रिया पूरी करें.
  • आधार कार्ड का नंबर डालने को कहा जाएगा और आपका इंडेन गैस कनेक्शन आधार से लिंक हो जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

5. कस्टमर केयर में फोन कर गैस-आधार को लिंक करना

इंडेन ग्राहक कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके भी अपने गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करा सकते हैं. इसके लिए गैस कनेक्शन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 2333 555 पर कॉल करना होगा. इसके बाद आप चाहें तो प्रतिनिधि को अपना आधार नंबर बताएं और अपने गैस कनेक्शन से उसे लिंक करा दें.