UIDAI Aadhaar: ई-आधार में डिजिटल सिग्नेचर को कैसे करें प्रमाणित, जानिए e-Aadhaar के फायदे
आधार (Aadhar) हम सभी के जीवन का हिस्सा बन गया है. आधार के इस्तेमाल से वैरिफिकेशन बेहद जल्दी और आसानी से किया जा सकता है. आधार की नियामक संस्था UIDAI के मुताबिक आधार का इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित है. आधार कार्ड पर छपी व्यक्ति जानकारी किसी को पता चल जाए, तो भी उसके जरिए आपके अन्य निजी डेटा तक नहीं पहुंचा जा सकता. हालांकि अगर आप ई-आधार (e-Aadhaar) का इस्तेमाल करेंगे तो आधार पर छपी व्यक्तिगत जानकारी भी पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगी. ई-आधार (e-Aadhaar) पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है.
आधार (Aadhar) हम सभी के जीवन का हिस्सा बन गया है. आधार के इस्तेमाल से वैरिफिकेशन बेहद जल्दी और आसानी से किया जा सकता है. आधार की नियामक संस्था UIDAI के मुताबिक आधार का इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित है. आधार कार्ड पर छपी व्यक्ति जानकारी किसी को पता चल जाए, तो भी उसके जरिए आपके अन्य निजी डेटा तक नहीं पहुंचा जा सकता. हालांकि अगर आप ई-आधार (e-Aadhaar) का इस्तेमाल करेंगे तो आधार पर छपी व्यक्तिगत जानकारी भी पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगी. ई-आधार (e-Aadhaar) पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है.
e-Aadhaar में अपने डिजिटल सिग्नेचर को जोड़ने के लिए आपका कंप्यूटर इंटरनेट कनेक्शन से जुड़ा होना चाहिए. इसके बाद 'validity unknown' आइकन पर राइट क्लिक कीजिए और फिर 'Validate Signature' पर क्लिक कीजिए. यहां आपको हस्ताक्षर सत्यापन विंडो मिलेगी, 'Signature Properties' पर क्लिक करें. इसके बाद 'Show Certificate' पर क्लिक करें.
यह सुनिश्चित कर लीजिए कि सर्टिफिकेशन पाथ का नाम 'एनआईसी 2011 के लिए NIC सब-CA, नेशनल इनफॉरमेशन सेंटर' है. 'एनआईसी 2011 के लिए NIC सब-CA, नेशनल इनफॉरमेशन सेंटर' नाम के सर्टिफिकेशन पाथ को चिह्नित करें, 'Trust' टैब पर क्लिक करें और फिर 'Add to Trusted Identities' पर क्लिक करें. सुरक्षा प्रश्नों के उत्तर में 'OK' पर क्लिक कीजिए. 'Use this certificate as a trusted root' पर टिक का निशान (✔) लगाइए और 'OK' पर दो बार क्लिक कीजिए. इसके बाद 'Validate Signature' पर क्लिक कीजिए. डिजिटल सिग्नेचर प्रमाणित हो गया है.
e-Aadhaar का पासवर्ड
e-Aadhaar का पासवर्ड अपने नाम के पहले चार अक्षर कैपिटल लेटर में और आपके जन्म का वर्ष होगा. जैसे अगर किसी का नाम SURESH KUMAR है और उनकी जन्मतिथि 14-5-1990 है तो उनके e-Aadhaar का पासवर्ड होगा SURE1990. अगर किसी का नाम में सिर्फ तीन अक्षर ही हैं तो ये तीन अक्षर और जन्म का वर्ष पासवर्ड होगा. जैसे अगर नाम RIA है और जन्मतिथि 23-4-2003 है तो पासवर्ड होगा RIA2003.