Aadhaar में घर बैठे ऐसे लॉक करें अपना बायोमेट्रिक, नहीं कर सकेगा कोई गलत इस्तेमाल
Aadhaar : एक बार बायोमेट्रिक लॉक हो जाने के बाद ऑथेंटिकेशन के लिए आधार होल्डर या दूसरा कोई भी शख्स इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता. हां, आधार होल्डर इसे जरूरत पड़ने पर अनलॉक कर सकते हैं.
किसी भी आधार होल्डर को हर 10 साल पर अपना बायोमेट्रिक अपडेट करा लेना चाहिए. (रॉयटर्स)
किसी भी आधार होल्डर को हर 10 साल पर अपना बायोमेट्रिक अपडेट करा लेना चाहिए. (रॉयटर्स)
आधार (Aadhaar) नंबर आज बेहद मायने रखता है. 12 डिजिट वाला यह नंबर आपके बैंक अकाउंट से लेकर सिमकार्ड (SIM Card) तक जुड़ा होता है. जानकारों के मुताबिक, इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि आपके आधार नंबर का बायोमेट्रिक के जरिये ऑथेंटिकेशन के लिए गलत इस्तेमाल हो सकता है. आप चाहें तो अपने आधार में मौजूद बायोमेट्रिक को लॉक (Biometric lock Aadhaar card) कर सकते हैं. यूआईडीएआई (UIDAI) ने इसे लॉक करने या अनलॉक करने की सुविधा दी है.
बायोमेट्रिक लॉक का मतलब
आधार में बायोमेट्रिक लॉक का मतलब आपके फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतली डाटा को लॉक करना है. एक बार बायोमेट्रिक लॉक हो जाने के बाद ऑथेंटिकेशन के लिए आधार होल्डर या दूसरा कोई भी शख्स इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता. हां, आधार होल्डर इसे जरूरत पड़ने पर अनलॉक कर सकते हैं. तब जरूरत पूरा होते ही यह ऑटोमैटिक तरीके से फिर लॉक हो जाता है. इससे आपके आधार में मौजूद बायोमेट्रिक का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.
(रॉयटर्स)
TRENDING NOW
ऐसे करें आधार बायोमेट्रिक को लॉक
यूआईडीएआई के मुताबिक, किसी भी आधार होल्डर को हर 10 साल पर अपना बायोमेट्रिक अपडेट आधार केंद्र पर अपडेट करा लेना चाहिए. ऐसे ही मौके पर आपको आधार के बायोमेट्रिक को कुछ समय के लिए अनलॉक करने की जरूरत होगी. इसे घर बैठे ऑनलाइन लॉक कर सकते हैं.
- सबसे पहले आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं
- होम पेज पर अब थोड़ी नीचे की तरफ आएं. यहां Aadhaar Services सेक्शन मिलेगा. इसमें Lock/Unlock Biometrics ऑप्शन को क्लिक करें
- अब यहां आपको अपना 12 डिजिट वाला आधार नंबर डालना है. आप चाहें तो Virtual ID number का ऑप्शन भी चुन सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
- फिर वेरिफिकेशन के लिए कैप्चा (Captcha) डालें और Send OTP पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको नए पॉप अप में रजिस्टर्ज मोबाइल नंबर पर मिला ओटीपी डालना होता है. इसके बाद Submit पर क्लिक कर दें. आपका आधार बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगा.
10:44 AM IST