5g service: 5G का इंतजार हर किसी को था. आखिरकार इसे 1 अक्टूबर को लॉन्च कर ही दिया. भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ने तो अपनी 5जी सर्विस को कुछ शहरों में शुरू कर भी दिया है. 5जी आने के बाद हर किसी के मन में सवाल है कि 5G इंटरनेट यूज करने के लिए नई सिम खरीदनी होगी या नहीं? वहीं ये भी सवाल है कि 5G इंटरनेट के लिए कितने का रिचार्ज कराना होगा. आइए जानते हैं सभी सवालों का जवाब ऐसे ही कुछ और सवालों के जवाब.

5G क्या है और कितना देगा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2G, 3G और 4G के बाद 5G मोबाइल नेटवर्क की इंटरनेट सर्विस की 5वीं जनरेशन है. 4जी में यूजर्स को जितनी डाउनलोडिंग स्पीड मिलती थी, उससे कई ज्यादा 5G में मिलेगी. 

5जी के बाद 4जी हो जाएगी खत्म?

फिलहाल 4G नेटवर्क के खत्म होने की कोई संभावना है. BSNL हाल ही में हुए IMC में अपने 4G नेटवर्क को लेकर आया है. BSNL जैसे कुछ सर्विस प्रोवाइडर्स आज भी अपने यूजर्स को 3G सर्विस प्रोवाइड कर रहा था. लेकिन आने वाले समय में ग्रामीण और शहरी सेक्टर में वो अपने 4G सर्विस को रोलआउट करेगा. इसी तरह 4G नेटवर्क भी देश के कुछ इलाकों में बना रहेगा.

क्या 5G के आने से खरीदनी पड़ेगी नई SIM?

5G सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई नहीं सिम लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आप 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है, तो आपको 5G सर्विस का इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं आएगी.

5G रिचार्ज पड़ेगा महंगा

5G रिचार्ज प्लान को लेकर फिलहाल जियो, Airtel या कैबिनेट मंत्रालय ने अब तक कुछ भी साफ नहीं किया. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 5G प्लान की कीमत 4G प्लान की तरह ही होगी. हालांकि, कुछ दिनों तक प्रीमियम यूजर्स के लिए प्लान महंगा रह सकता है.