5G Services: देश में जल्द ही 5जी सर्विस रोलआउट हो सकती हैं और इसके बाद इंटरनेट कनेक्टिविटी अलग ही जादू चलेगा. ऐसा बताया जा रहा है कि इस साल ही अक्टूबर महीने से 5G सर्विस को देश के कई इलाकों में रोलआउट कर दिया जाएगा. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा था कि अब 5G टेक्नोलॉजी का इंतजार खत्म होने वाला है और बहुत जल्द डिजिटल इंडिया का बेनेफिट हर गांव को मिलने वाला है. उन्होंने ये भी कहा था कि 5जी की सर्विस 4जी के मुकाबले 10 गुना ज्यादा होंगी. बताया जा रहा है कि देश में 5जी सर्विस को चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा. इसमें पहले फेज में देश के 13 शहरों में इसे शुरू किया जाएगा. 

इन 13 शहरों में पहले शुरू होगी सर्विस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि 5जी सर्विस सबसे पहले देश के किन शहरों में शुरू होगी, तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की है. इस खबर में हम आपको वो पूरी लिस्ट दिखा रहे हैं, जिसमें जहां सबसे पहले 5जी सर्विस (5G Service) शुरू की जा रही हैं. 

जिन शहरों में 5जी सर्विस सबसे पहले शुरू हो रही है उनमें अहमदाबाद, बंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं. 

आपका फोन 5G एनेबल्ड है या नहीं, ऐसे चेक करें

  • अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं
  • Wifi & Networks ऑप्शन पर क्लिक करें
  • SIM & Network ऑप्शन पर क्लिक करें
  • Preferred Network Type में आपको सभी ऑप्शन दिखाई देंगे
  • अगर आपको फोन 5G है तो वो वहां 2G/3G/4G/5G इस तरह की लिस्ट दिखेगी