5G Service in India: देश में 5G की एंट्री 1 अक्टूबर 2022 में हुई थी. धीरे-धीरे इस नेटवर्क को कई शहरों में पहुंचाया. इन शहरों में 5जी पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान टेलीकॉम कंपनी एयरटेल, वोडाफोन आईडिया और जियो ट्रू 5जी का है. बता दें, फरवरी (2023) के महीने में 329 ऐसे शहर (लाइसेंस्ड सर्विस एरिया) हैं, जहां 5जी की सुविधा पहुंची है. सबसे पहले 5जी की सुविधा नॉर्थ-ईस्ट के 12 शहरों में, केरल के 31 शहरों में और आंध्र प्रदेश के 43 शहरों में पहुंची. 

फरवरी में 329 शहरों में पहुंच 5G Service

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक, फरवरी के महीने में 329 ऐसे शहर हैं, जहां 5जी की सुविधा पहुंच चुकी है. ये सभी शहर लाइसेंस्ड सर्विस एरिया हैं, जहां 5G सर्विस को लॉन्च किया गया है. बता दें, 5G की सुविधा नॉर्थ-ईस्ट, कसरगॉड, केरल और आंध्र प्रदेश के शहरों में लॉन्च हो चुकी है. इनमें नॉर्थ-ईस्ट के 12 शहर, केरल के 31 शहर और आंध्र प्रदेश के 43 शहर शामिल हैं. 

इससे पहले इन शहरों में पहुंच चुकी है 5G Service

इसमें असम के 4 शहर बोंगईगांव, उत्तरी लखीमपुर, शिवसागर और तिनसुकिया शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के 3 शहर अयोध्या, फिरोजाबाद और मुजफ्फरनगर शामिल हैं. बिहार के भागलपुर और कटिहार के नाम शामिल हैं. झारखंड के बोकारो स्टील सिटी, देवघर और हाजिरीबाग शामिल है. 

इसके अलावा मोगमुगाओ (गोवा), दीव (दादर और नागर हवेली और दमर और दीव), गांधीधाम (गुजरात), रायचूर (कर्नाटक), सतना (मध्य प्रदेश), चंद्रपुर और इचलकरंजी (महाराष्ट्र), थौबल (मणिपुर) में जियो की 5जी सर्विस की शुरुआत हो गई है. 

Airtel ने 500 से ज्यादा शहरों में शुरू की 5G सुविधा

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने जियो को पीछे छोड़ दिया है. Airtel तेजी से अपनी 5G इंटरनेट सर्विस का विस्तार कर रहा है. कंपनी ने हाल ही में देश के 235 नए शहरों में अपनी अल्ट्रा-फास्ट 5G सर्विस Airtel 5G Plus की शुरुआत की घोषणा की है. नए शहरों के साथ अब देश के 500 शहरों में लोगों को 5G की सुविधा मिलने लगेगी. 

500 शहरों को मिला 5G

एयरटेल अपनी इस सुविधा के बाद 5G सर्विस को रोलआउट करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है. कंपनी ने बताया था कि, 'अल्ट्रा-फास्ट 5जी सर्विस देश के 500 शहरों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने अपने नेटवर्क में 235 नए शहरों को जोड़ा है, जो इसे अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत में से एक बनाता है.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें