5G in India: आ रही है अफॉर्डेबल 5G सर्विस, इस दिन होगी रोल आउट- इन 13 शहरों से होगी शुरुआत
5G services in India: अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, 'सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि 5G प्लांस पब्लिक के लिए सस्ती रहें. 5जी सर्विसेस पहले 13 शहरों में रोलआउट की जाएंगी
5G services in India: देश में काफी समय से 5G सर्विस को लेकर चर्चा हो रही है. लेकिन अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. केंद्रीय सूचना और तकनीक मंत्री (IT Minister) अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि, '5G सर्विस को देश में 12 अक्टूबर तक रोल आउट किया जा सकता है. हम 5जी सेवाओं को तेजी से शुरू करने की योजना बना रहे हैं. दूरसंचार कंपनियां इस संबंध में काम कर रहे हैं और तकनीकी इंस्टालेशंस किए जा रहे हैं.'
अफोर्डेबल रहेंगी 5जी सर्विसेस की कीमतें
अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'सरकार इस बात का ध्यान रखेगी कि 5G प्लांस पब्लिक के लिए सस्ती रहें.' 5जी सर्विसेस को फेज में उतारा जाएगा. इसका मतलब ये कि 5जी सर्विसेस पहले 13 शहरों में रोलआउट की जाएंगी.
बता दें कि इससे पहले इस महीने की शुरुआत में भी केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा था कि देश में अक्टूबर महीने से 5जी सेवाओं की शुरुआत हो सकती है. उस दौरान कंद्रीय मंत्री ने कहा था कि, ' भारत का टेलीकॉम मार्केट दुनिया में सबसे सस्ता मार्केट है. देश में 5G सेवा की कीमतें भी अफोर्डेबल होंगी, आम आदमी भी 5G सेवाओं का फायदा उठा पाएगा.
इन 13 शहरों में पहले शुरू होगी सर्विस
5जी सर्विस अहमदाबाद, बंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई समेत पुणे शहर में शुरू हो रही हैं.
5G टेक्नोलॉजी का इंतजार होगा खत्म- PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा था कि अब 5G टेक्नोलॉजी का इंतजार खत्म होने वाला है और बहुत जल्द डिजिटल इंडिया का बेनेफिट हर गांव को मिलने वाला है. उन्होंने ये भी कहा था कि 5जी की सर्विस 4जी के मुकाबले 10 गुना ज्यादा होंगी.