13-inch Apple MacBook Pro: टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) अगले महीने कोडनेम जे223 (J223) के साथ एक नया फोन 13-इंच मैकबुक प्रो (13-inch MacBook Pro) लॉन्च करने जा रही है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, एप्पल के डिवाइस से जुड़ी खबरों को उजागर करने के लिए चर्चित एक विख्यात एप्पल लीकर जॉन प्रॉसेर की मानें तो एप्पल 13-इंच मैकबुक प्रो अगले महीने लाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौजूदा 13-इंच वाले मैकबुक प्रो में अभी भी बटरफ्लाई कीबोर्ड का उपयोग होता है. खबर के मुताबिक, इसमें लंबे समय तक उपयोग करने के बाद चिपचिपा या कीज के काम नहीं करना जैसी शिकायतें आनी शुरू हो गई हैं. इसके चलते ही एप्पल को 2018 में वल्र्ड वाइड रिपेयर प्रोग्राम चलाना पड़ा था.

पिछले महीने, विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने कहा था कि 14.1 इंच के मिनी एलईडी डिस्प्ले से 13 इंच के मैकबुक प्रो का बदला जा सकता है. हालांकि, कुओ के नोट में इस बात की जानकारी नहीं थी कि नया मॉडल कब लॉन्च होगा. बस इतना कहा गया था कि यह साल 2020 में ही आएगा.

कुओ ने दी जानकारी में कहा है कि इसकी काफी संभावना है कि 14-inch MacBook Pro की जगह यह नया 13-इंच मैकबुक प्रो लेगा. कंपनी अपने छोटे आकार के मैकबुक पर फोकस कर रही है. आईफोन की बिक्री करने वाली कंपनी एप्पल ने पिछले साल 16 इंच में मैकबुक प्रो को लॉन्च किया था. 

16 इंच में मैकबुक प्रो के कीबोर्ड भी काफी अच्छे हैं. लेकिन कंपनी ने छोटे स्क्रीन में यानी 13-14 इंच में मैकबुक प्रो को अब लॉन्च करने की तैयारी में है. लीक हुई खबर के मुताबिक, 13 इंच मैकबुक प्रो को मई के शूरू में ही लॉन्च कर सकती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

हालांकि इसके लॉन्च होने की कोई आधिकारिक तारीख की जानकारी नहीं है. कोरोनावायरस के दुनियाभर में फैले प्रकोप की वजह से इसके लॉन्च होने की तारीख में आगे-पीछे होने की संभावना से इन्कार भी नहीं किया जा सकता.