5G वाला Robot करेगा इंसानों की मुश्किल आसान, देखिये कैसे! | 5G Robot live demonstration
5G की भारत में एंट्री हो चुकी है. PM Narendra Modi ने 1 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) के इवेंट में 5G का लॉन्च किया जहां कई बड़ी कंपनीज ने अपनी technologies का प्रदर्शन किया. 5G से लैस प्रोडक्ट्स से लेकर रोबोट्स तक, इस इवेंट में कई दिलचस्प चीजें देखने मिली. इन्हीं में से एक था इंसानों की जगह इस्तेमाल किये जाना वाला रोबोट. इस रोबोट को हर उस जगह भेजा जा सकता है जहां इंसानों को भेजने में खतरा है.