Zomato ने ऐप बेस्‍ड ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म Blinkit को खरीदने का एलान किया है. इस एलान के बाद सोमवार को जोमैटो के स्‍टॉक्‍स में 5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली. करीब 4,447 करोड़ रुपये की इस डील में मौजूदा मैनेजमेंट की पोजिशन बनी रहेगी. डील के बाद ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि यह डील उम्‍मीद के मुताबिक ही है. फूड डिलिवरी बिजनेस में प्रॉफिटबिलिटी आ रही है. हालांकि, ब्रोकरेज हाउसेस की जोमैटो के स्‍टॉक पर मिलीजुली राय है. यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 58 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

Zomato: क्‍या है ब्रोकरेज की राय? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने जोमैटो पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 90 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Blinkit डील के बाद मौजूदा मैनेजमेंट की पोजिशन बनी रहेगी. BoFA सिक्‍युरिटीज  ने स्‍टॉक पर 'न्‍यूट्रल' की रेटिंग दी है. टारगेट 82 रुपये प्रति शेयर रखा है. यह डील पहले से तय कर ली गई थी. कॉम्पिटिशन इम्‍पैक्‍ट समय के साथ देखने को मिला. ब्रेकइवन में देरी हुई. 

Jefferies ने जोमैटो पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. टारगेट प्राइस 100 रुपये प्रति शेयर रखा है. वहीं, Macquarie की जोमैटो पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग है. टारगेट 55 रुपये प्रति शेयर रखा है. UBS ने जोमैटो में 95 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. जबकि, Credit Suisse ने भी जोमैटो पर 'आउटपरफॉर्म' की राय बनाए रखी है. टारगेट 90 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह डील उम्‍मीद के मुताबिक ही है. इस सौदे से FY23/24 में EBITDA लॉस बढ़ सकता है. फूड डिलिवरी बिजनेस प्रॉफिटबिलिटी की ओर बढ़ रहा है. ग्रोथ इनीशिएटिव्‍स की फंडिंग के लिए जोमैटो के पास पर्याप्‍त कैश रिजर्व है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

42% उछल सकता है स्‍टॉक!

जोमैटो के शेयर पर जेफरीज सबसे ज्‍यादा बुलिश नजर आ रहा है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज ने 100 रु/शेयर का टारगेट रखा है. 24 जून 2022 को जोमैटो का शेयर 70.50 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे स्‍टॉक में करीब 42 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. 

Zomato के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, लिस्टिंग के दिन यह 66 फीसदी प्रीमियम के साथ 126 रुपये के भाव पर बंद हुआ. लिस्ट होने के बाद 16 नवंबर 2021 में यह शेयर 169 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि उसके बाद से इसमें करेक्शन है और यह अब 70 रुपये के भाव तक सस्ता हो चुका है. सिर्फ बीते 4 महीने में शेयर करीब 53 फीसदी टूट चुका है. वहीं, अपने रिकॉर्ड हाई से यह शेयर करीब 58 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

क्‍या है Zomato-Blinkit डील?

ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्‍लेटफॉर्म Zomato करीब 4,447 करोड़ रुपये में ब्लिंकइट कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (पहले ग्रोफर्स) का अधिग्रहण करेगी. यह डील शेयर स्‍वैप के जरिए की जाएगी. कंपनी बोर्ड ने शुक्रवार को हुई बैठक में ब्लिंकइट कॉमर्स के शेयरधारकों से 13.45 लाख रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 33,018 शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी. इस तरह यह डील 4,447.48 करोड़ रुपये का है. डील के मुताबिक, जोमैटो के एक रुपये फेस वैल्‍यू के 62.85 करोड़ पेडअप इक्विटी शेयर 70.76 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर जारी किया जाएगा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर पर राय ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)