Zomato Stock Price: Zomato के स्‍टॉक ने 16 नवंबर 2021 में अपना ऑल टाइम हाई 169 रुपये का लेवल लेवल टच किया था. उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली रही है. 4 मई के ट्रेडिंग सेशन में BSE पर स्‍टॉक ने अपना नया 52 हफ्ते का नया लो बनाया. कारोबारी सत्र में शेयर का भाव 65 रुपये के नीचे 64.60 पर आ गया. बीते 5 दिन में यह शेयर 18 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है. 2022 में अब तक निवेशकों की 55 फीसदी वेल्‍थ डूब चुकी है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म BofA सिक्‍युरिटीज ने जोमैटो की रेटिंग डाउनग्रेड कर 'न्‍यूट्रल' कर दी है. ब्रोकरेज का काहना है कि आगे के तिमाही में अगर कंपनी का घाटा हाई रहता है कि पीयर्स के मुकाबले वैल्‍युएशन गैप कम हो सकता है. 

क्‍या है BofA सिक्‍युरिटीज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्‍युरिटीज ने जोमैटो के शेयर की रेटिंग घटाकर 'न्‍यूट्रल' कर दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 80 रुपये रखा है. 4 मई 2022 को लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में अपना रिकॉर्ड लो बनाया. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि निवेशकों का फोकस प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर शिफ्ट हो रहा है. अगर आगे कंपनी का घाटा हाई रहता है, तो अपने पीयर्स के मुकाबले वैल्‍युएशन गैप कम हो सकता है. संभावित ब्लिनकिट डील से उम्‍मीद है. 

Zomato को दिसंबर तिमाही में घाटा उठाना पड़ा है. हालांकि कंपनी अपना घाटा कम करने में कामयाब रही है. कंपनी को इस दौरान 63.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी 352.6 करोड़ के नुकसान में थी. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें  

 

रिकॉर्ड हाई से 62% टूटा शेयर

Zomato लिमिटेड के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, लिस्टिंग के दिन यह 66 फीसदी प्रीमियम के साथ 126 रुपये के भाव पर बंद हुआ. लिस्ट होने के बाद 16 नवंबर 2021 में यह शेयर 169 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि उसके बाद से इसमें करेक्शन है और यह अब 65 रुपये के भाव तक सस्ता हो चुका है. सिर्फ बीते 4 महीने में शेयर करीब 54 फीसदी टूट चुका है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर पर राय ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)