100 रुपये से सस्ते इस कंपनी के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हुए बुलिश, आगे मिल सकता है 60% तक रिटर्न
Zomato Stock Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहा है. जेफरीज ने जोमैटो के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 100 रुपये प्रति शेयर रखा है. इस तरह शेयर में आगे 60 फीसदी तक उछाल आ सकता है.
Zomato Stock Price: शेयर बाजार में कमजोरी के बीच ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का स्टॉक बुधवार (21 सितंबर 2022) को बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. BSE पर Zomato के शेयर में 1.83 फीसदी बढ़त दर्ज की गई. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहा है. जेफरीज ने जोमैटो के स्टॉक पर खरीदारी (Buy on Zomato) की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 100 रुपये प्रति शेयर रखा है. इस तरह शेयर में आगे 60 फीसदी तक उछाल आ सकता है.
Jefferies क्यों है बुलिश?
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का मैनेजमेंट क्विक कॉमर्स बिजनेस को लेकर बुलिश है. Blinkit को विकास के एक बड़े ड्राइवर के रूप में देखता है. जेफरीज का मानना है कि लॉन्ग टर्म निवेशक जोमैटो के स्टॉक पर खरीदारी कर सकते हैं.
60% तक मिल सकता है रिटर्न
जेफरीज ने जोमैटो के शेयरों पर 'Buy' की कॉल दी है और 100 रुपये का टारगेट प्राइस बनाए रखा है. 20 सितंबर 2022 को स्टॉक 62.85 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे शेयर में 60 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
रिकॉर्ड हाई से 63% टूटा शेयर
Zomato लिमिटेड के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, लिस्टिंग के दिन यह 66% प्रीमियम के साथ 126 रुपये के भाव पर बंद हुआ. लिस्ट होने के बाद 16 नवंबर 2021 में यह शेयर 169 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि उसके बाद से इसमें करेक्शन है. 20 सितंबर 2022 को शेयर 62.85 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह रिकॉर्ड हाई से 63% का करेक्शन स्टॉक में आ चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर राय ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)