Zomato: शेयर अब करेगा मुनाफे की डिलिवरी! Q4 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, निवेशक चेक कर लें अगला टारगेट
Zomato stock performance: Q4FY22 नतीजों के बाद 24 मई 2022 के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर में 13 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के स्टॉक्स पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है.
Zomato stock performance: ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के स्टॉक्स में आज के कारोबार (24 मई 2022) के शुरुआती सेशन में 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. कंपनी ने 23 मई को अपने Q4FY22 नतीजे जारी किए थे, जिसके बाद स्टॉक्स में एक्शन है. मार्च 2022 तिमाही में जोमैटो का घाटा बढ़ा है, लेकिन कंपनी के रेवेन्यू में 75 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. Zomato के स्टॉक ने 16 नवंबर 2021 में 169 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था. उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली है. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के स्टॉक्स पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है.
Zomato: क्या अब बनेगा पैसा?
Q4 अर्निंग्स के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने स्टॉक पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 135 रुपये कर दिया है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने स्टॉक पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. स्टॉक पर 130 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है.
जेफरीज (Jefferies) की जोमैटो पर खरीदारी की राय है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 100 रुपये का टारगेट दिया है. इसी तरह, CITI भी जोमैटो के शेयर पर खरीदारी की राय दे रहा है. हालांकि, टारगेट प्राइस 118 रुपये से घटाकर 80 रुपये कर दिया है. HSBC ने शेयर पर खरीदारी की राय के साथ टारगेट प्राइस 92 रुपये से घटाकर 85 रुपये कर दिया है.
जोमैटो के शेयर पर मॉर्गन स्टैनली सबसे ज्यादा बुलिश है. ब्रोकरेज ने 135 रुपये का टारगेट दिया है. 23 मई 2022 को शेयर 57 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 137 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Zomato: कैसे रहे Q4 नतीजे
जोमैटो का मार्च 2022 तिमाही में नेट लॉस बढ़कर 359.7 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 134.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालांकि, जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 75.01 फीसदी बढ़कर 1,211.8 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2021 तिमाही में 692.4 करोड़ रुपये था. कंपनी को उम्मीद है कि अगली तिमाही में एडजस्टेड रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में हो सकती है. साथ ही इस दौरान एडजस्टेड एबिटडा लॉस में भी अच्छी-खासी कमी आएगी.
Zomato: लिस्टिंग पर मिला था 66% प्रीमियम
Zomato लिमिटेड के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, लिस्टिंग के दिन यह 66 फीसदी प्रीमियम के साथ 126 रुपये के भाव पर बंद हुआ. लिस्ट होने के बाद 16 नवंबर 2021 में यह शेयर 169 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि उसके बाद से इसमें करेक्शन है. 23 मई को शेयर का भाव 11 मई 2022 को शेयर ने 50.35 रुपये का 52 हफ्ते का लो बनाया. जनवरी 2022 से अबतक यह शेयर 54 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर राय ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)