Zomato IPO: जोमैटो के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस, रिटेल निवेशकों ने अबतक 4 गुना किया सब्सक्राइब
जोमैटो (Zomato) के आईपीओ (IPO) को लेकर निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. 15 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे तक यह आईपीओ 1.3 गुना भरा है.
Zomato के IPO में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक करीब 4 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. (reuters)
Zomato के IPO में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक करीब 4 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. (reuters)
Zomato IPO Subscription Status: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के आईपीओ (IPO) को लेकर निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. 15 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे तक रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा करीब 4 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. ओवरआल यह आईपीओ अबतक 1.3 गुना भरा है. आज इस आईपीओ का दूसरा दिन है और 16 जुलाई को यह बंद होगा. आईपीओ खुलने के पहले ही ही दिन यह पूरी तरह से भर गया था. आईपीओ के जरिए कंपनी की 9375 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी ने इस इश्यू के लिए प्राइस बैंक 72 रुपये 76 रुपये तय किया है. कंपनी का स्टाक 27 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकता है.
किस कटेगिरी में कितना सब्सक्राइब
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स: 0.98 गुना
नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स: 0.24 गुना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिटेल इन्वेस्टर्स: 3.88 गुना
कर्मचारियों के लिए रिजर्व पोर्सन: 0.21 गुना
कुल: 1.30 गुना
बता दें कि Zomato के आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए रिजर्व है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशन बॉयस के लिए और सिर्फ 10 फीसदी हिस्सा ही रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. 65 लाख शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व किया गया है.
पहले ही दिन पूरा भर गया था इश्यू
जोमैटो का आईपीओ पहले ही दिन पूरा सब्सक्राइब हो गया था. पहले दिन रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 3.6 गुना भरा था. जबकि ओवरआल 1.24 गुना सब्सक्राइब हुआ था. हालांकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का रिस्पांस कुछ सुस्त रहा है.
16 जुलाई तक निवेश का मौका
आईपीओ में 16 जुलाई तक निवेश का मौका है. आईपीओ में 375 करोड़ रुपये का आफर फॉर सेल है, जबकि 9000 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. Zomato के आईपीओ में प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये तय किया गया है. वहीं इसमें एक लॉट साइज 195 शेयरों का है. आईपीओ में एक लॉट साइज खरीदना जरूरी होगा. अपर प्राइस बैंड 76 रुपये के लिहाज से इसमें कम से कम 14820 रुपये लगाने जरूरी होंगे.
02:01 PM IST