Midcap Stocks: अनिल सिंघवी के साथ चुनें बेस्ट 6 मिडकैप, अभी लगाएं पैसा, शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में मिलेगा दमदार रिटर्न
मिडकैप शेयरों के लिहज से बीता एक साल शानदार रहा है. लंबी रैली के बाद भी इस कटेगिरी में तेजी का अनुमान है. देश में सुध्र रही अर्थव्यवस्था के बीच मिडकैप कंपनियों में ग्रोथ बेहतर दिखेगी.
अगर आपको दमदार मिडकैप शेयरों की तलाश है तो आज के लिए 6 शेयरों की लिस्ट तैयार है.
अगर आपको दमदार मिडकैप शेयरों की तलाश है तो आज के लिए 6 शेयरों की लिस्ट तैयार है.
Best Midcap Stocks: घरेलू रिटेल निवेशकों के बीच मिडकैप सेग्मेंट उनके बीच हमेशा से पॉपुलर रहा है. इसकी वजह यह है कि इसमें निवेश के लिए एक से बढ़कर एक और ज्यादा विकल्प हैं. मिडकैप कटेगिरी में लंबी रैली के बाद भी कई शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं. इन शेयरों के फंडामेंटल मजबूत दिख रहे हैं, वहीं इनके वैल्युएशन भी दमदार हैं. ये आगे शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में निवेशकों को हाई रिटर्न दे सकते हैं. अगर आपको भी मिडकैप कटेगिरी में निवेश के लिए क्वालिटी स्टॉक्स की तलाश है तो आज की लिस्ट तैयार है. आज की लिस्ट में Gujarat Fluoro, Zensar Tech, CDSL, Aster DM Health, Suprajit Engineering और Sterlite Tech शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में मार्केट एनालिस्ट सच्चिदानंद उत्तेकर और सिद्दार्थ सेडानी ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है. आप भी इनमें पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
सिद्दार्थ सेडानी की पसंद
लॉन्ग टर्म: Gujarat Fluoro
सिद्दार्थ सेडानी ने लॉन्ग टर्म के लिए Gujarat Fluoro में निवेश् की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने टारगेट 2524 रुपये रखा है. दूसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 56 फीसदी रही है. आपरेटिंग परफॉर्मिंग मर्जिन 30 फीसदी रही है. कंपनी अपनी कैपेसिटी लगातार बढ़ा रही है.
TRENDING NOW
पोजिशनल: Zensar Tech
सिद्दार्थ सेडानी ने पोजिशनल पिक के रूप में Zensar Tech को चुना है. उन्होंने शेयर के लिए 562 रुपये का टारगेट दिया है. कंपनी के नतीजे बेहद मजबूत रहे हैं. डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 13 फीसदी रही है. कंपनी बड़े बड़े क्लाइंट अपने साथ जोड़ रही है. कंपनी का मैनेजमेंट ग्रोथ पर फोकस कर रहा है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सिद्धार्थ सेडानी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 16, 2021
Short- CDSL
Positional- Zensar Tech
Long- Gujarat Fluoro#SPLMidcapStocks | #MidcapStocks | @AnilSinghvi_ | @s_sedani05 pic.twitter.com/kjvyeHDMBi
शॉर्ट टर्म: CDSL
सिद्दार्थ सेडानी ने शॉर्ट टर्म के लिए CDSL में निवेश्ए की सलाह दी है. यह कंपनी देश की एक मात्र डिपॉजिटरी है. इस तिमाही में 68 लाख अकाउंट जोड़े हैं.
सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद
लॉन्ग टर्म: Aster DM Health
सच्चिदानंद उत्तेकर ने लॉन्ग टर्म के लिए Aster DM Health में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 280 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि वीकली क्लोजिंग बेसिस पर 180 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. यह हेल्थकेयर सेक्टर की अच्छी कंपनी है. चार्ट पर स्टॉक बेहतर दिख रहा है, अपसाइड मूवमेंट की उम्मीद है.
पोजिशनल: Suprajit Engineering
सच्चिदानंद उत्तेकर ने पोजिशनल पिक के लिए Suprajit Engineering में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 560 रुपये से 580 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि वीकली क्लोजिंग बेसिस पर 415 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. यह आटो एंसिलरी कंपनी है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सच्चिदानंद उत्तेकर के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 16, 2021
Short- Sterlite Tech
Positional- Suprajit Engineering
Long- Aster DM Health#SPLMidcapStocks | #MidcapStocks | @AnilSinghvi_ | @USacchitanand pic.twitter.com/zIlftVIXP5
शॉर्ट टर्म: Sterlite Tech
सच्चिदानंद उत्तेकर ने शॉर्ट टर्म के लिए Sterlite Tech में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 330 रुपये से 335 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 274 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह है.
02:44 PM IST