Zee Business की खबर का असर! MCX पर अक्टूबर क्रूड का ऑप्शंस लॉन्च, 24 जुलाई से शुरू होगा कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर क्रूड का ऑप्शंस लॉन्च हो गया है. इसमें 24 जुलाई से कारोबार शुरू होगा.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर क्रूड का ऑप्शंस लॉन्च हो गया है. इसमें 24 जुलाई से कारोबार शुरू होगा. ज़ी बिजनेस की खबर के बाद एमसीएक्स पर क्रूड का ऑप्शंस लॉन्च हुआ. बता दें कि जी बिजनेस ने आज खबर दिखाई थी कि 20 जुलाई को तय वक्त पर कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च नहीं हो पाया. MCX के कुल ऑप्शंस कारोबार में 85 फीसदी से ज्यादा हिस्सा क्रूड का है. ये जी बिजनेस की खबर का ही असर है कि आज शाम को अक्टूबर क्रूड का ऑप्शंस लॉन्च हो गया.
जी बिजनेस ने आज खबर दिखाई थी कि SEBI क्रूड के नए कॉन्ट्रैक्ट की मंजूरी नहीं दे रहा है. SEBI ने MCX से कुछ सवाल पूछे हैं. सवालों के जवाब नहीं मिलने तक मंजूरी मिलनी मुश्किल है. ऐसा माना जा रहा है कि नई टेक्नोलॉजी शिफ्टिंग समेत कई फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कुछ सवाल एक्सचेंज से पूछे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जामुन की खेती से करें छप्परफाड़ कमाई, पाएं बंपर सब्सिडी
Share Buyback: अपने ही Stock खरीदेगी यह कंपनी, ₹900 रुपये/ शेयर पर बायबैक का ऐलान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें