जी बिज़नेस (#Zee Business) BSE के साथ BSE Bull run (#BSEBullRun) का 5वां एडिशन 12 जनवरी 2020 को सुबह 6 बजे शुरू हुआ. इसमें करीब 22 हजार से ज्‍यादा लोगों ने हिस्‍सा लिया. मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित PNB बिल्डिंग के ग्राउंड नंबर-1 पर दौड़ रखी गई थी. इस इवेंट में भाग लेने के लिए लोगों ने https://www.zeebiz.com/bullrun वेबसाइट पर रजिस्टर कराया था. इस शानदार आयोजन में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक और अनिल परब भी शामिल हुए.
 
सरकार युवाओं में स्किल बढ़ाएगी
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि बचपन में जब हम छोटे थे और पढ़ते थे तो गरीब लोग सोचते थे कि बच्चों को कोई स्किल सिखा दे ताकि वो कम से कम अपना जीवन यापन कर सकें. लेकिन हमारी शिक्षा व्यवस्था ने लोगों को स्किल नहीं बनाया. ऐसे ग्रेजुएट्स की फौज खड़ी हो गई है जो बेरोजगार हैं.
महाराष्ट्र सरकार प्रयास कर रही है कि लोगों में स्किल डेवलप किया जाए. साथ ही महाराष्ट्र में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भी बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा ताकि नए उद्योग आएं और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके.  
ट्रांस्पोर्ट को बेहतर करने के लिए उठाए जाएंगे कदम
हस मौके पर महाराष्ट्र सरकार के ट्रांस्पोर्ट मिनिस्टर अनिल परब ने कहा कि मुंबई में ट्रांस्पोर्ट की समस्या बड़ी है. यहां बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है. महाराष्ट्र सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने का काम शुरू किया है. इससे कुछ लोगों को दिक्कत भी हो रही है. पर ये काम पूरा होने पर आम लोगों को जाम की समस्या से बहुत राहत मिलेगी.
सरकार इस बात पर भी विचार कर रही है कि नए प्रोजेक्ट क्या ला जा सकते हैं. हम चाहते हैं कि कोस्टल रोड हो और अलग तरह से मेट्रो की लाइनें बिछाई जाएंगी तो मुंबई की ट्रांस्पोर्ट व्यवस्था और बेहतर होगी. इसके अलावा बढ़ती गाड़ियों के हिसाब से ट्रांस्पोर्ट की प्लानिंग की जा रही है.
 
 
जी बिजनेस के इस कार्यक्रम में देश की एकता दिखी

इस मौके पर शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि बुल रन मैराथन के लिए मैं ज़ी बिज़नेस और BSE की सराहना करता हूं, ऐसे इवेंट देश की एकता को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि इस साल बड़ी संख्या में युवाओं ने इस कार्यक्रम कें हिस्सा लिया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

उन्होंने कहा कि जी बिजनेस से इन कार्यक्रम को बड़ी खूबसूरती से आयोजित किया. उन्होंने कहा कि इस दौड़ में कोई ये नहीं सोचता कि बगल वाला कौन है सभी एक साथ दौड़ते हैं. उन्होंने कहा कि फिट रहने के लिए चलें, दौड़ें और साइकलिंग करें.