जी बिज़नेस (#Zee Business) BSE के साथ BSE Bull run (#BSEBullRun) का 5वां एडिशन 12 जनवरी 2020 को सुबह 6 बजे शुरू हुआ. मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित PNB बिल्डिंग के ग्राउंड नंबर-1 पर दौड़ रखी गई थी. इस इवेंट में भाग लेने के लिए लोगों ने https://www.zeebiz.com/bullrun वेबसाइट पर रजिस्टर कराया था. लगभग 22 हजार से ज्‍यादा लोगों ने हिस्‍सा लिया. इस कार्यक्रम में LIC के MD विपिन आनंद और आसित सी मेहता की MD दीना मेहता ने भी हिस्सा लिया.

LIC के एमडी ने कही ये बात
#ZeeBusiness #BSEBullRun में आए MD, LIC विपिन आनंद ने कहा कि अच्छे जीवन के लिए फिजिकल और फाइनेंशियल हेल्थ दोनों जरूरी. सभी को इसका ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ नियमित तौर पर टहलना और कुछ कसरत करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा निवेश आपका शरीरी है. फिजिकल हेल्थ से पहले कुछ नहीं आता है. कहावत है कि जान है तो जहान है. इस बात को ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
 
 
 
बाजार से जुड़े रहें निवेशक, मिलेगा फायदा
आसित सी मेहता की MD दीना मेहता ने इस मौके पर कहा कि जितनी फाइनेंशियल फिटनेस जरूरी है उतना ही फिजकल फिटनेस भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि हर निवेशक को मार्केट से जुड़ा रहना चाहिए. बाजार से आप जितना अधिक जुड़ेंगे आपको उतना अधिक फायदा होगा. उन्होंने कहा कि बाजार के गिरने का फिलहाल कोई कारण नहीं है. काफी नेगेटिव फेक्टर्स आ चुके हैं. बाजार सभी नेगेटिव खबरों को पचा चुका है.
 
 
ऐसे में ऐसे में बाजार में बड़ी गिरावट की संभावना बेहद कम है. निवेशकों को हर गिरावट पर बाजार में निवेश करना चाहिए. सही रणनीति से निवेश करने पर निवेशकों को बाजार से काफी फायदा मिलेगा.