Zee Business BSE Bull run के महिला वर्ग में साक्षी सुभाष पवार बनीं विजेता, रनर-अप रहीं राजश्री सालुंखे
Zee Business BSE Bull run 2020: तीसरे नबंर पर गीता राठौर रहीं. गीता राठौर इस साल यानी 2020 में लगातार तीसरे साल तीसरे नंबर पर रहीं. इस तरह से गीता ने हैट्रिक लगाई.
Zee Business BSE Bull run 2020: ज़ी बिज़नेस बीएसई बुल रन 2020 (#ZeeBusiness #BSEBullRun 2020) में महिला वर्ग में साक्षी सुभाष पवार ने रेस जीत ली है. इस दौड़ में रनर-अप राजश्री सालुंखे रहीं, जबकि तीसरे नबंर पर गीता राठौर रहीं. गीता राठौर इस साल यानी 2020 में लगातार तीसरे साल तीसरे नंबर पर रहीं. इस तरह से गीता ने हैट्रिक लगाई. गीता को फोर्टिस हॉस्पिटल की तरफ से गिफ्ट वाउचर और डिश टीवी का सब्सक्रिप्शन और कनेक्शन गिफ्ट के तौर पर देने की घोषणा की गई.
#ZeeBusiness और #BSEBullRun की तरफ से आयोजित इस बुल रन की फर्स्ट रनर अप विजेता राजश्री सालुंखे को भी ट्रॉफी के अलावा फोर्टिस अस्पताल की ओर से कॉम्पलीमेंटरी फुल बॉडी चेक अप का गिफ्ट वाउचर दिया गया. साथ ही डिश टीवी का सब्सक्रिप्शन और कनेक्शन भी कॉम्प्लीमेंटरी के तौर पर दिया गया. #BSEBullRun की विजेता के तौर पर साक्षी सुभाष पवार को ट्रॉफी के साथ-साथ फोर्टिस हॉस्पिटल की तरफ से फ्री हेल्थ चेकअप का वाउचर भी दिया गया.ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ज़ी बिज़नेस और बीएसई की तरफ से आयोजित पांचवें Zee Business-BSE Bull run में बाजार, राजनीति और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बुल रन की थीम रखी गई थी-फन, फिटनेस और फाइनेंस. आम लोगों की जबरदस्त भागीदारी रही. इसमें बाजार के दिग्गजों ने लोगों को फाइनेंस और बाजार से जुड़ी कई जानकारियां दीं. इस इवेंट के लिए जबरदस्त रजिस्ट्रेशन मिले थे.