Coronavirus का कहर जारी, 250 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी 11600 के नीचे
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बाजार (Share Market) ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की है. ओपनिंग के समय सेंसेक्स (Sensex) 160 अंक गिरकर 39730 के स्तर पर खुला, लेकिन बाजार खुलने के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स 250 अंक तक फिसल गया.
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बाजार (Share Market) ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की है. ओपनिंग के समय सेंसेक्स (Sensex) 160 अंक गिरकर 39730 के स्तर पर खुला, लेकिन बाजार खुलने के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स 250 अंक तक फिसल गया. इसके अलावा निफ्टी 50 (Nifty) इंडेक्स भी 40 अंकों की गिरावट के साथ 11637 क स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
किस कारण से बाजार में आ रही गिरावट
चीन के बाहर भी कोरोनावायरस (Coronavirus) फैलने के चलते वैश्विक बाजार में गिरावट का दौर जारी है. इसकी वजह से निवेशक बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. लगातार पांच दिनों से बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है.
सेंसेक्स 160 अंक गिरकर खुला है
सेंसेक्स- 39730
गिरा- 160
निफ्टी 40 अंक नीचे ट्रेड कर रहा है
निफ्टी- 11637
गिरा - 40
बैंक निफ्टी 88 अंक नीचे खुला
बैंक निफ्टी- 30220
गिरा - 88
ये शेयर्स हरे निशान में कर रहे हैं ट्रेड
दिग्गज शेयरों की बात करें तो गुरुवार को कारोबार के दौरान यस बैंक, एनटीपीस, टाइटन, नेस्ले इंडिया, एलटी, डॉ रेड्डी, हीरोमोटोकॉर्प, बजाज फिनसर्व, आईटीसी और हीरोमोटो कॉर्प के शेयर्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
आज के टॉप लूजर्स शेयर्स
इसके अलावा सिप्ला, ग्रासिम, एचसीएल टेक, विप्रो, टीसीएस, एमएंडएम, जेएसडब्लू स्टील, एचडीएफसी बैंक, गेल और सनफार्मा के शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स में हो रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी (Bank nifty) और बीएसई मेटल (BSE Metel) सेक्टर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा बीएसई ऑटो (BSE Auto), कैपिटल गुड्स (Capital Goods), कंज्यूमर ड्यूरेबल, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, ऑयल एंड गै, बीएसई पीएसयू और बीएसई टेक सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इन सभी सेक्टर्स में खरीदारी हो रही है.
1 पैसा मजबूत खुला रुपया
गुरुवार को रुपए की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे की मजबूती के साथ 71.65 के स्तर पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.66 के स्तर पर बंद हुआ था.
स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स का हाल जानिए
- बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 19.33 अंकों की तेजी के साथ 14348.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
- बीएसई मिडकैप इंडेक्स 22.39 अंकों की बढ़त के साथ 15193.03 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
- इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 7.70 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 17520.20 के स्तर पर खुला है.