Yes Bank के निवेशक चंद मिनटों में हुए मालामाल, शेयर में आई 35% की तेजी, जानें वजह
प्राइवेट सेक्टर बैंक Yes Bank को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बैंक को हॉन्ग कॉन्ग की कंपनी से करीब 8520 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट ऑफर मिला है.
प्राइवेट सेक्टर बैंक Yes Bank को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इस बड़ी खबर ने निवेशकों के बीच हलचल मचा दी है. बैंक को हॉन्ग कॉन्ग की कंपनी से करीब 8520 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट ऑफर मिला है. खबर के साथ बैंक के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. आज के कारोबार में यस बैंक का शेयर करीब 35 फीसदी तक चढ़ गया है. हालांकि, कारोबार के अंत में बैंक शेयर (23.77%) चढ़कर 70.30 के स्तर पर बंद हुआ.
बैंक शेयर में आई इस तेजी में कुछ ही मिनटों में निवेशकों को मालामाल कर दिया. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का मानना है कि अगर किसी के पास यस बैंक का शेयर है तो उसे कुछ शेयरों में मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए. मौजूदा स्तर से नया निवेश भी किया जा सकता है. यस बैंक 80-85 रुपए के स्तर को छू सकता है.
क्यों आई शेयर में तेजी
खबर आई है कि हॉन्ग कॉन्ग की कंपनी SPGP ने 120 करोड़ डॉलर (करीब 8520 करोड़ रुपए) का इन्वेस्टमेंट का ऑफर दिया है. बीएसई को दी गई जानकारी में बताया गया है कि यस बैंक में निवेश को लेकर कई कंपनियों ने अपना रुझान दिखाया है. वहीं, यस बैंक को एक बड़ी कंपनी से बाइडिंग ऑफर भी मिला है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में तेजी रैली देखने को मिली. 4 फीसदी से सीधा 32 फीसदी तक उछाल देखने को मिला.
अनिल सिंघवी की राय हिट रही, देखिए वीडियो
शेयर में अब क्या करें
अनिल सिंघवी का कहना है कि यस बैंक के साथ सबसे बड़ी परेशानी पैसों को लेकर थी. इस ऑफर के बाद यस बैंक को शेयरधारकों और निवेशकों की मंजूरी लेनी होगी. साथ ही सभी रेगुलेटर SEBI और RBI की मंजूरी भी जरूरी है. अब अगर बैंक को 8520 करोड़ रुपये की रकम मिल जाती है तो बैंक की सबसे बड़ी टेंशन दूर हो जाएगी. ऐसे में बैंक के शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है. आगे खरीदारी करने से पहले थोड़ा संभलकर स्टॉक का मूवमेंट देखना होगा. फिलहाल, 80 रुपए स 85 रुपए के बीच स्टॉक जा सकता है.