Wockhardt एक फार्मासिटिकल कंपनी है. इस कंपनी के स्टॉक में आज अच्छा उछाल देखने को मिला है. कंपनी का स्टॉक इस समय 304 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. Wockhardt के स्टॉक में आज 13 फीसदी की शानदार तेजी देखने को मिली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉकहार्ट कंपनी पर कर्ज की चिंता थी क्योंकि, मार्केट कैप से ज्यादा कंपनी पर कर्ज का बोझ है. कंपनी ने कर्ज कम करने के लिए प्लांट और सेगमेंट की बिक्री की योजना तैयार की है. कंपनी के पास करीब 3,368 करोड़ रुपये का कर्ज है. जबकि कंपनी की मार्केट कैप 3022 करोड़ रुपये की है.

वॉकहार्ट कंपनी के सेंगमेंट खरीदने के लिए डॉ. रेड्डी, सिप्ला, कार्लाइल जैसी दिग्गज कंपनियां दौड़ में शामिल हो गई हैं.

वॉकहार्ट ने जो सेगमेंट बिक्री के लिए निकाले हैं उनकी कीमत करीब 2400 से 2700 करोड़ रुपये की है. आने वाले दिनों में कंपनी अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में 500 करोड़ का भुगतान बाजार को करना होगा. और वित्त वर्ष 2021 में करीब 850 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा.

 

हिस्सेदारी बेचने की घोषणा से कंपनी का स्टॉक अचानक उठने लगा है. सितंबर में यह स्टॉक 235 रुपये पर था. आज 282 रुपये से छलांग लगाता हुए शेयर 300 रुपये को पार कर गया. 

जानकार बताते हैं कि इस महीने के आखिरी तक कंपनी की हिस्सेदारी बेचने की डील पूरी हो सकती है.