Wipro: Q1 नतीजों के बाद शेयर फिसला, जानें स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय
Wipro Stock Performance: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे निराशाजनक है. यह ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी को एक साथ मैनेज करने की क्षमता पर सवाल खड़ा करता है.
Wipro Stock Performance: आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का एंटिग्रेटेड ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 21% घटकर 2,563.6 करोड़ रुपए रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 3,242.6 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. गुरुवार को बाजार खुलते ही Wipro का शेयर 2.38 फीसदी लुढ़क गया. आईटी कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर अलग-अलग राय दी है.
आय 18 फीसदी बढ़ी
बेंगलुरु की कंपनी की आय 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर करीब 18 प्रतिशत बढ़कर 21,528.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वहीं सितंबर तिमाही के लिए कंपनी को अपनी आय के 281.7 करोड़ डॉलर से 287.2 करोड़ डॉलर के बीच रहने की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Q1 में 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी जोड़े
आईटी कंपनी ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी में 10,000 से अधिक कर्मचारी जुड़े हैं. कंपनी का Attrition रेट घटकर 23.3 फीसदी रहा.
Wipro पर ब्रोकर्स की राय-
Citi- Sell
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने Wipro के शेयर पर रेटिंग डाउनग्रेड करके Buy से Sell कर दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 505 रुपए से घटाकर 385 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे निराशाजनक है. Q1 निराशाजनक से EPS में कटौती होगी. यह ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी को एक साथ मैनेज करने की क्षमता पर सवाल खड़े करेगा. यूटिलाइजेशन में सुधार होने की संभावना है, लेकिन सैलरी हाइक अभी बाकी है.
Goldman Sachs- Sell
ब्रोकिंग फर्म Goldman Sachs ने विप्रो के शेयर में Sell की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकिंग फर्म ने प्रति शेयर टारगेट 392 रुपए से घटाकर 374 रुपए कर दिया है. Q1 में मार्जिन में गिरावट आई है. FY22-25 e के दौरान बड़े पैमाने पर कमजोर रेवेन्यू ग्रोथ आउटलुक को बनाए रखा है. EBIT मार्जिन 16% का पूर्वानुमान और FY23-26 e EPS अनुमान को 3-5% तक कम किया.मैनेजमेंट ने निर्देशित किया कि मार्जिन बॉटम आउट हो गया है और यहां से सुधार करने का प्रयास करेगा.
Credit Suisse- न्यूट्रल
ब्रोकरेज हाउस Credit Suisse ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकिंग फर्म ने शेयर का टारगेट 530 रुपए से घटाकर 415 रुपए प्रति शेयर कर दिया है. कमजोर ऑपरेटिंग मार्जिन पर चूक हुई. मुख्य रूप से अधिग्रहण पर Q2 में रेवेन्यू गाइडेंस मजबूत है. FY23-25E EPS में 11-13% की कटौती की है. वहीं जबकि बड़े सौदों से FY23 में ग्रोथ में मदद मिलेगी.
मैक्रो हेडविंड्स का वित्त वर्ष 2023 के बाद ग्रोथ पर असर पड़ेगा.
JP Morgan ने विप्रो के शेयर पर अंडरवेट रेटिंग दी है और टारगेट 370 रुपए से घटाकर 340 रुपए प्रति शेयर किया है. वहीं जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेंटिंग दी और प्रति शेयर टारगेट 360 रुपए दिया.
Morgan Stanley ने शेयर अंडरवेट रेटिंग दी है और प्रति शेयर टारगेट 355 रुपए दिया है. HSBC ने होल्ड की रेटिंग दी है और टारगेट 484 रुपए से घटकर 475 रुपए किया है.
Macquarie ने विप्रो के शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 640 रुपए दिया है. वहीं नोमुरा ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. टारगेट 490 रुपए से घटाकर 440 रुपए प्रति शेयर किया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)