शेयर बाजार (Stock Market) में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (21 जुलाई) को भारी बिकवाली दर्ज की जा रही है. बाजार की रिकॉर्डतोड़ गिरावट से पहले प्रमुख इंडेक्स नए लाइफ हाई (Share Market at Life High) पर ट्रेड कर रहे थे. फिलहाल BSE Sensex करीब 800 अंक टूटकर 66,800 के पास ट्रेड कर रहा है. NSE Nifty भी 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट से 19800 के नीचे फिसल गया है. इसके चलते निवेशकों को करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ है. 

शेयर बाजार में गिरावट की वजह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IT स्टॉक्स में बिकवाली: बाजार पर दबाव बनाने का काम IT शेयरों ने किया. इंफोसिस ने दमदार नतीजे पेश किए. लेकिन गाइडेंस में कटौती से बाजार का मूड खराब हो गया. इससे पूरे IT सेक्टर में भारी बिकवाली दर्ज की गई. 

डॉलर vs रुपए:  अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में कमजोरी नजर आ रही है. डॉलर की तुलना में रुपया सुबह 2 पैसे कमजोरी के साथ खुला. 

हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली: घरेलू बाजार के सबसे शेयरों में तेज बिकवाली है. इससे गिरावट को सपोर्ट मिल रहा है. हैवीवेट में गिरने वालों में RIL, HUL, Wipro, Infosys, TCS समेत अन्य शामिल हैं.

ग्लोबल मार्केट का मूड: एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई आधे फीसदी टूट गया है. अमेरिकी बाजार में Nasdaq कल 2% नीचे बंद हुआ था. डॉलर इंडेक्स दायरे में है. 

निवेशकों को हुआ भारी नुकसान

शेयर बाजार में आई जोरदार मुनाफावसूली से निवेशकों को भारी घाटा हुआ है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए घट गया है. क्योंकि तेज बिकवाली के चलते मार्केट कैप का आंकड़ा 302.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जोकि 20 जुलाई यानी कल 304 लाख करोड़ रुपए के आसपास था. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें