Wealth Creation: पैसे से पैसा बनाने का गुरु मंत्र, रामदेव अग्रवाल ने मल्टी बैगर स्टॉक्स चुनने के लिए दिए ये खास टिप्स
Wealth Creation: मोतीलाल ओसवाल के फाउंडर रामदेव अग्रवाल ने कहा कि मल्टी बैगर स्टॉक चुनना बहुत कठिन है. टिप्स ये हैं कि कंपनी का बिजनेस मॉडल अच्छा हो, मैनेजमेंट मजबूत हो और उचित वैल्यु पर स्टॉक मिल रहा हो.
Wealth Creation: क्या आपने कभी सोचा है कि अगर किसी निवेशक ने 24 मार्च 2020 को बाजार में निवेश किया होता तो आज की तारीख में उसका रिटर्न कितना बड़ा होता. 24 मार्च को कोरोना महामारी के कारण बाजार घुटने पर आ गया था. उस दिन निफ्टी फिसल कर 7500 अंकों तक आ गया था. इस घटना के तीन साल पूरे होने पर जी बिजनेस की तरफ से Wealth Creation का हफ्ता मनाया जा रहा है. आज इस खास कार्यक्रम में मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी मोतीलाल ओसवाल के फाउंडर रामदेव अग्रवाल से खास बातचीत कर रहे हैं.
बॉटम और टॉप का पता लगाना किसी के लिए भी मुश्किल
वेल्थ क्रिएशन के दिग्गज रामदेव अग्रवाल ने कहा कि बाजार का बॉटम कहां होगा, यह किसी को पता नहीं होता है. ऐसे में निवेश टुकड़ों में करना चाहिए. अगर आपको लगता है कि एक शेयर 100 रुपए का मिलना चाहिए और वह 80 में मिल रहा है तो खरीद लेना चाहिए. हालांकि, जब डर का माहौल हो तो एकसाथ खरीदारी करने की जगह टुकड़ों में खरीदारी करें, जिससे आपका फायदा ज्यादा होगा.
फियर फैक्टर में अच्छे स्टॉक्स खरीदें
एक्सपर्ट ने कहा कि यह स्ट्रैटेजी उस समय की है जब बाजार पर फियर फैक्टर हावी हो, जैसे कोरोना. ऐसे मौके दशकों में एकबार आता है. इन मौके का उचित फायदा उठाना वेल्थ क्रिएशन के लिए सबसे जरूरी है. जब लार्ज कैप के शेयर मिडकैप के भाव में मिल रहा हो और मिडकैप स्टॉक स्मॉलकैप के भाव में मिल रहा हो तो इस मौके को भुनाना वेल्थ क्रिएशन होगा.
महंगाई से बेहतर रिटर्न मिलने पर ही बनेगा पैसा
एक्सपर्ट ने कहा कि जो आप कमाते हैं, उसी से सेविंग करना जरूरी है. इसी सेविंग की मदद से वर्तमान और भविष्य के सभी खर्च पूरे होते हैं. महंगाई सबसे जरूरी फैक्टर है. औसत महंगाई 5-6 फीसदी है. ऐसे में अगर बैंक डिपॉजिट में जमा करते हैं तो मिलने वाला रिटर्न वेल्थ क्रिएशन नहीं बल्कि वेल्थ प्रिजर्वेशन होगा. जिस निवेश पर महंगाई दर से ज्यादा रिटर्न मिलता है, उसकी मदद से ही वेल्थ क्रिएशन संभव है.
कैसे पता करें मल्टीबैगर स्टॉक?
एक्सपर्ट ने मल्टीबैगर स्टॉक को लेकर कहा कि तीन फैक्टर अहम होते हैं. कंपनी का बिजनेस मॉडल अच्छा होना चाहिए. मैनेजमेंट दमखम वाला होना चाहिए और स्टॉक उचित भाव में मिल रहा हो. अगर ये तीनों कॉम्बिनेशन मिल जाता है तो खरीद लें. अगर ऐसे स्टॉक करेक्शन वाले फेज में मिल जाते हैं तो आप कुछ सालों में मल्टीबैगर रिटर्न पाएंगे.