ONGC, GMDC और Indigo Paints में क्या करें निवेशक, ये है एक्सपर्ट की राय
Brokerage Report on Stocks: अगर निवेशकों के पास ONGC, GMDC और Indigo Paints जैसे शेयर हैं तो आगे की रणनीति से पहले ये जान लेना जरूरी है कि एक्सपर्ट इन शेयरों पर क्या राय दे रहे हैं.
Brokerage Report on Stocks: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार यानी 7 मार्च को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स में 1500 अंकों की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं निफ्टी 15900 के लेवल के नीचे बंद होने में कामयाब रहा. सेक्टर स्पेसिफिक बात करें तो रियल्टी, बैंक, ऑटो और कैपिटल गुड्स में बिकवाली देखने को मिली. इसके अलावा मेटल और टेलीकॉम सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली. शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच कुछ शेयर ऐसे थे, जहां सॉलिड एक्शन देखने को मिला. ONGC का शेयर 13 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ तो वहीं GMDC में भी 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इसके अलावा Indigo Paints का शेयर 9 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ.
एक्शन वाले शेयरों में क्या करें निवेशक
अगर निवेशकों के पास ONGC, GMDC और Indigo Paints जैसे शेयर हैं तो आगे की रणनीति से पहले ये जान लेना जरूरी है कि एक्सपर्ट इन शेयरों पर क्या राय दे रहे हैं. बाजार के खुलने से पहले निवेशकों को इन शेयरों पर लेटेस्ट कॉल जान लेनी चाहिए. Reliance Securities के टेक्निकल एनालिस्ट जतिन गोहिल ने निवेशकों को इन शेयरों पर राय दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Stocks in News: Wockhardt, IGL, Sun TV समेत ये शेयर दिखाएंगे एक्शन, खरीदारी से पहले देखें पूरी लिस्ट
Indigo Paints: भाव बढ़ने पर बेचें
अगस्त 2021 से इस शेयर में अबतक 70 फीसदी की गिरावट देखी जा चुकी है. एक्सपर्ट ने बताया कि अगर इस शेयर में बिकवाली हावी होती दिखाई दे तो इस शेयर का प्राइस 1330 रुपए तक जा सकता है और धीरे-धीरे ये शेयर 1080 रुपए तक भी जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)