HPCL, GMDC और India Glycol में करें खरीदारी या बेच दें, एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी ये राय
Buy, Sell and Hold: अगर आपके पोर्टफोलियो में HPCL, GMDC और India Glycol जैसे शेयर हैं, तो यहां जानिए कि एक्सपर्ट ने इन शेयरों पर क्या राय दी है.
Buy, Sell and Hold: खबर ग्लोबल संकेतों की वजह से आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं वीकली एक्सपायरी के समय भी बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ था. हालांकि गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान कई ऐसे स्टॉक्स थे, जिन्होंने गिरावट में भी खरीदारी की थी. इन स्टॉक्स में HPCL, GMDC और India Glycol शामिल हैं. गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान HPCL में 4 फीसदी की तेजी देखी गई थी, हालांकि शुक्रवार के दिन इस शेयर में 1.30 फीसदी की बढ़त है. वहीं GMDC भी 13 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था और शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान इस शेयर में 2.28% की बढ़त देखने को मिल रही है. बात करें India Glycol की तो ये शेयर 7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था लेकिन शुक्रवार के दिन यहां हल्की गिरावट देखी जा रही है. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी ये शेयर हैं तो पहले एक्सपर्ट की राय जान लें कि इन शेयरों में आगे क्या करना चाहिए.
एक्सपर्ट ने दी ये राय
Chartviewindia.in के टेक्निकल रिसर्च और ट्रेडिंग एडवाइजरी के चीफ स्ट्रैटेजिस्ट मजहर मोहम्मद ने निवेशकों को इन तीनों शेयरों पर अपनी राय दी है. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी ये शेयर हैं तो यहां जानें कि एक्सपर्ट की इन शेयरों पर क्या राय है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
HPCL: Buy
एक्सपर्ट मजहर मोहम्मद ने एचपीसीएल पर खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर में 355 रुपए के हाई लेवल से करेक्शन देखा गया है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर में 307 रुपए के ऊपर का लेवल देखा जा सकता है. यहां खरीदारी के लिए 268 रुपए का स्टॉप लॉस दिया गया है.
GMDC: Buy
एक्सपर्ट मजहर मोहम्मद ने इस शेयर में खरीदारी की राय दी है. एक्सपर्ट ने राय दी है कि पोजिशनल ट्रेडर्स यहां गिरावट पर खरीदारी कर सकते हैं. 145-150 रुपए के टारगेट पर यहां खरीदारी कर सकते हैं और 140 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
India Glycol: Buy
एक्सपर्ट ने पोजिशनल ट्रेडर्स को यहां खरीदारी के लिए 880 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 770 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट के मुताबिक, यहां खरीदारी की स्ट्रैटेजी है, साथ ही गिरावट पर भी खरीदारी करने की सलाह है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)