Brokerage on Escorts, Jubilant Food, Paytm: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां एक दिन में मोटी कमाई की जा सकती है. अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार स्टॉक को ढूंढ रेहै हैं तो Escorts, Jubilant Food और Paytm पर ब्रोकरेज की लेटेस्ट कॉल देख सकते हैं. अगर निवेशकों के पोर्टफोलियो में ये शेयर हैं या निवेशक अपने पोर्टफोलियो में इन शेयरों को जोड़ना चाहते हैं तो पहले ब्रोकरेज की रिपोर्ट देख लें. अलग-अलग ब्रोकरेज हाउसेज ने इन शेयरों में अपनी-अपनी राय दी है और खरीदारी के लिए नए टारगेट्स भी दिए हैं. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज कंपनियों ने इन शेयरों पर क्या रिपोर्ट दी है. 

Escorts पर ब्रोकरेज की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है और 2196 रुपए का टारगेट चुना है. कंपनी का मानना है कि ट्रैक्टर साइकिल की वजह से रिकवरी देखने को मिल सकती है. अगले 3 सालों में स्ट्रॉन्ग ग्रोथ देखने को मिल सकती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Jubilant Foodworks में क्या करें निवेशक

मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट से रेटिंग घटाकर अंडरवेट कर दी है. वहीं खरीदारी के लिए 5000 रुपए के टारगेट को घटाकर 2250 रुपए कर दिया है. इसके अलावा Macquarie ने न्यूट्रल से अंडरपरफॉर्म की रेटिंग कर दी है और 3550 रुपए से टारगेट प्राइस घटाकर 2150 रुपए कर दिया है. वहीं JP Morgan ने रेटिंग घटाकर न्यूट्रल कर दी है और टारगेट प्राइस 4025 रुपए से घटाकर 3000 रुपए कर दिया है. 

Paytm पर ब्रोकरेज की लेटेस्ट कॉल

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI की रोक लगाने के बाद ब्रोकरेज कंपनियों ने इस पर अपने टारगेट प्राइस को घटाया है. मॉर्गन स्टैनली ने OverWeight की रेटिंग को घटाकर EqualWeight कर दिया है. हालांकि 1425 रुपए से टारगेट प्राइस घटाकर 935 रुपए कर दिया है. इसके अलावा मैक्वायिरी ने इस शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और 700 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं जेपी मॉर्गन ने 1350 रुपए से टारगेट प्राइस घटाकर 1200 रुपए कर दिया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)