गिरावट के दौरान क्वालिटी शेयरों में करें फोकस- अनिल सिंघवी ने निवेशकों को दी राय, जानिए डिटेल्स
Share Market Fall: अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन गिरावट की वजह से परेशान हैं कि कहां पैसा लगाया जाए, तो ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी निवेशकों के लिए एक दमदार राय लेकर आए हैं.
Share Market Fall: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की स्थिति का असर भारतीय बाजार पर पड़ रहा है. शेयर बाजार (Shaer Market) में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. 7 मार्च यानी कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली. खबर लिखते समय सेंसेक्स में 1500 अंकों की भारी गिरावट है तो वहीं निफ्टी में भी 450 अंकों से ज्यादा की गिरावट है. मार्च के महीने में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बता दें कि 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था, जिसके बाद से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन गिरावट की वजह से परेशान हैं कि कहां पैसा लगाया जाए, तो ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी निवेशकों के लिए एक दमदार राय लेकर आए हैं.
बाजार में गिरावट का क्या होगा असर
बाजार में भारी गिरावट की वजह से कच्चे तेल में भारी उछाल देखने को मिल सकता है. इसके अलावा फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स यानी FIIs भी बाजार से ज्यादा पैसा निकाल रहे हैं. इसके अलावा कमोडिटीज के दाम बढ़ने से महंगाई का डर सता सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या करें निवेशक ?
बाजार में भारी गिरावट के दौरान ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटल अनिल सिंघवी ने निवेशकों को राय दी और बताया कि ऐसे समय में क्वालिटी शेयरों में निवेश पर फोकस कर सकते हैं. अनिल सिंघवी ने राय दी कि ऐसे समय में निवेशकों को बाजार को समय देने की जरूरत है. अच्छे क्वालिटी शेयरों में लंबी अवधि के लिए निवेश करें.
मार्केट देखना छोड़ दें
अनिल सिंघवी ने निवेशकों को राय दी कि अगर शेयर बाजार में गिरावट के बीच निवेशकों को डर लग रहा है तो मार्केट देखना छोड़ दीजिए. अनिल सिंघवी ने कहा कि डटे रहिए, डरने की जरूरत नहीं है. पोजिशन्स बनाकर रखिए. अगर पोर्टफोलियो में अच्छे और क्वालिटी शेयर हैं तो होल्ड करके रखें.