Market Outlook: बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी रही है. विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.07 अंक या 0.76% चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90.5 अंक या 0.36% बढ़ा. घरेलू शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर फैसला, थोक महंगाई के आंकड़ों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के प्रवाह पर निर्भर करेगी. विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा आगे के संकेतकों के लिए निवेशक वैश्विक रुझान पर निगाह रखेंगे.

ये फैक्टर्स रहेंगे हावी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा, भारतीय शेयर बाजार का भविष्य का रुख वैश्विक और घरेलू कारकों पर निर्भर करेगा. वैश्विक रुझान, विशेष रूप से अमेरिकी बाजारों का प्रदर्शन और फेडरल रिजर्व का नीतिगत फैसला, इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा घरेलू मोर्चे पर मुद्रास्फीति (Inflation) के आंकड़े भी बाजार की धारणा के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे.

ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 Stocks को बनाया फंडामेंटल पिक, 1 साल के लिए खरीदें

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों का प्रवाह बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. गौड़ ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Prices) पर भी बाजार भागीदारों की निगाह रहेगी.

थोक महंगाई के आंकड़ों पर नजर

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, इस हफ्ते बाजार की निगाह अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक पर रहेगी. फेडरल रिजर्व प्रमुख नीतिगत दर में 0.25% की कटौती करेगा, बाजार इस बात को पहले ही मानकर चल रहा है. भविष्य में नीतिगत दर को लेकर अमेरिकी केंद्रीय बैंक की टिप्पणी भी महत्वपूर्ण होगी. एक विश्लेषक ने कहा कि कहा कि निवेशकों की निगाह घरेलू मोर्चे पर सोमवार को जारी होने वाले थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी रहेगी.

ये भी पढ़ें- सोमवार को फोकस में रहेगा ये स्मॉल कैप Defence Stock, कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, 2 साल में 514% रिटर्न