Wealth Creation Day: आज ज़ी बिजनेस वेल्थ क्रिएशन डे मना रहा है. बता दें कि आज ही के दिन 2 साल पहले यानी 24 मार्च 2020 को शेयर बाजार ने अपना बॉटम छुआ था. निफ्टी ने अपना सबसे खराब इंट्राडे 7,511 का लेवल छुआ था. लेकिन उस समय बाजार में गिरावट को देखते हुए ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने निवेशकों को वेल्थ क्रिएशन पर स्ट्रैटेजी समझाई थी और बताया कि इस भारी गिरावट में भी बाजार में पैसा कैसे कमाया जा सकता है. आज 2 साल पूरे होने के बाद ज़ी बिजनेस पर इस दिन को वेल्थ क्रिएशन डे के तौर पर मनाया जा रहा है. इस पर अनिल सिंघवी ने निवेशकों को बताया है कि अगर ऐसा बॉटम दोबारा शेयर बाजार में बनता है तो क्या करना चाहिए.

अनिल सिंघवी ने क्या रखी थी स्ट्रैटेजी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 मार्च के दिन शेयर बाजार ने अपना बॉटम छुआ था, तो उस समय अनिल सिंघवी ने निवेशकों को यही सलाह दी थी कि इस समय निवेशकों (investors) को ज्यादा पैसा लगाना है. अनिल सिंघवी ने निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी थी और कहा था कि अपने कुल निवेश का 40 फीसदी हिस्सा 24 मार्च 2020 के दिन लगाना है, जब शेयर बाजार ने अपना बॉटम छुआ था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अनिल सिंघवी ने बताया कि जब निफ्टी ने 8500 का लेवल छुआ तो वहां से उन्होंने निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी. अनिल सिंघवी ने बताया कि उस समय बाजार से क्या सीखा और क्या अच्छा नहीं किया, इसके बारे में निवेशकों को जानकारी दी. 

अनिल सिंघवी ने बताई अपनी सीख

बाजार के बॉटम में पैसा लगाने के बाद अनिल सिंघवी ने निवेशकों को बताया कि उन्होंने एग्जिट जल्दी कर लिया था. उन्होंने बताया कि 10200-10400 के लेवल पर आने के बाद वहां से एग्जिट हो गए थे. उन्होंने बताया कि इतनी तेज अपसाइड की उन्हें भी उम्मीद नहीं थी. 

10 गुना भी हो सकता है शेयर का भाव- सिंघवी

अनिल सिंघवी ने निवेशकों को सलाह दी कई बार निवेशक शेयर के भाव के दोगुने होने के बाद वहां प्रॉफिट बुक कर लेते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर का भाव अगर दोगुना हुआ है तो दस गुना भी होगा. बाजार के बॉटम से अनिल सिंघवी ने यही सीख ली कि जब बाजार में ऐसा फॉल आता है तो पैसा बड़ा बनाना है.