शेयर बाजार, मुनाफे का बाजार है. यहां लोग अपनी मेहनत की कमाई लगाकर मुनाफे की ही उम्मीद रखते हैं. निवेश छोटा हो या बड़ा, सबको यहां से तगड़ा रिटर्न चाहिए होता है. हालांकि, जरूरी नहीं कि हर किसी को सफलता मिले. लेकिन, उम्मीद कायम रहती है और बस यहीं से शुरू होता है आपकी जेब पर डाका डालने का गैरकानूनी व्यापार. दरअसल, आपकी एक चूक और मेहनत की पूरी कमाई कोई और लूटकर जा सकता है. क्योंकि, शेयर बाजार के धंधे की आड़ में एक गोरखधंधा भी चल रहा है. ऐसे ही निवेशकों को बचाने के लिए सिर्फ ज़ी बिज़नेस आगे आया है और किया अब तक का सबसे बड़ा स्टिंग ऑपरेशन.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजनेस चैनल के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब इतने बड़े लेवल पर कोई स्टिंग ऑपरेशन किया गया है. भोले-भाले निवेशकों के सपनों को कुचलकर उनकी गाढ़ी कमाई लूटने वालों को अब ज़ी बिज़नेस बेनकाब करेगा. दरअसल, निवेशकों के हित में ज़ी बिज़नेस जल्द बिजनेस चैनल का सबसे बड़ा स्टिंग ऑपरेशन टेलीकास्ट होने जा रहा है. इसमें उन लोगों का पर्दाफाश होगा, जो निवेशकों को मुनाफे का लालच देकर उनका पैसा लूट लेते हैं.

ज़ी बिज़नेस अपने दर्शकों और उन निवेशकों के लिए एक स्टिंग ऑपरेशन किया है, इसका नाम 'मार्केट माफिया'. इसमें निवेशकों को अलर्ट करने की टिप्स भी मिलेगी. इसलिए अगर बचाना चाहते हैं अपना पैसा तो सिर्फ ज़ी बिज़नेस पर आपको मिलेगी सही जानकारी. ज़ी बिज़नेस इसे तीन कड़ी में पेश करेगा. मतलब यह कि पहला एपीसोड मंगलवार, दूसरा बुधवरा और तीसरा गुरुवार को प्रसारित किय जाएगा.

स्टिंग ऑपरेशन का प्रोमो यहां देखें

बिजनेस चैनल के इतिहास का सबसे बड़ा स्टिंग ऑपरेशन मार्केट माफिया कल सुबह 9:56 बजे सिर्फ ज़ी बिज़नेस पर टेलीकॉस्ट किया जाएगा. इसके अलावा बुधवार और गुरुवार को सुबह 10.26 बजे टेलीकास्ट होगा.