अनिल सिंघवी ने दी कमाल की TIPS, बाजार से पैसा कमाना है तो गांठ बांध लीजिए ये 4 बातें
अनिल सिंघवी ने ज़ी बिज़नेस के दर्शकों से कहा है कि इस अनिश्चतता के माहौल में घबराने की जरूरत नहीं है. सिर्फ धैर्य रखने की जरूरत है. पैसा कमाने से ज्यादा जरूरी पैसा बचाना है.
कोरोना वायरस के अटैक से बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. पिछले एक महीने में बाजार में निवेशकों को सिर्फ निराशा हाथ लगी है. एक तरफ कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है. वहीं, दूसरे घरेलू कारण भी निवेशकों को बाजार से दूर बनाए हुए हैं. निवेशकों का पैसा न डूबे और बाजार में फिलहाल क्या करना है इसके लिए ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कुछ टिप्स शेयर की हैं. अनिल सिंघवी ने ज़ी बिज़नेस के दर्शकों से कहा है कि इस अनिश्चतता के माहौल में घबराने की जरूरत नहीं है. सिर्फ धैर्य रखने की जरूरत है. पैसा कमाने से ज्यादा जरूरी पैसा बचाना है.
अनिल सिंघवी ने कमाल की टिप्स
अनिल सिंघवी के मुताबिक, इस वक्त बाजार को जज करना मुश्किल है. लेकिन, इन्वेस्टर्स को ऑप्टिमिस्ट (आशावादी) नहीं होना है. साथ ही पैसिमिस्ट (निराशावादी) भी मत रहिए. सिर्फ 4 बातें आपको ध्यान रखनी है. बाजार में इस वक्त कुछ नहीं लेना है. ध्यान रखिए नहीं लेना है. खून के आँसू नहीं पीना है, नहीं पीना है.
अनिल सिंघवी की राय है कि मार्च का महीना शांति से निकालना है. पैसा कमाने से, पैसा बचाना ज़्यादा ज़रूरी है. क्योंकि, पैसा बचेगा तभी आप बचेंगे. अनिल सिंघवी के मुताबिक, जी बिज़नेस के दर्शक सबसे समझदार, सबसे ज़्यादा सावधान, सबसे आगे. इसलिए ये चार बातें गांठ बांध लीजिए.
कमजोर दिल वाले न करें ट्रेड
इससे पहले भी अनिल सिंघवी ने निवेशकों को अलर्ट किया था. उन्होंने कहा था कि बाजार की स्क्रीनिंग कीजिए. इस वक्त बाजार ऊपर आएंगे तो बिकवाली होगी. कमजोर दिल वालों को ट्रेड नहीं करना चाहिए. ओवरनाइट पोजिशन नहीं रखनी चाहिए. छोटी क्वॉन्टिटी में दिन के दौरान बाजार में ट्रेड करें. बाजार में इस समय ट्रेड करने के बजाए सीखने के लिए इस्तेमाल करें. पैसा बचेगा तो आप बचेंगे. आप बचेंगे तो बाजार में पैसा बनेगा. आपका बचना जरूरी है, कमाई के लिए बाकी दिन हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
क्या करें निवेशक?
अनिल सिंघवी के मुताबिक, बाजार में पैनिक नहीं है, सिर्फ करेक्शन का दौर है. बाजार की कमजोरी में ट्रेडर्स के लिए सीखना का मौका है. पैसा बचाना है तो शॉर्ट काट लीजिए. लेकिन, किसी भी खबर आने पर घबराएं नहीं. कोई पैनिक नहीं कर रहे हैं. वास्तविकता यही है. खबर को जानना जरूरी है, समझना जरूरी है. ज़ी बिज़नेस आपको खबर बताएगा. अच्छी खबर आएगी अच्छी बताएंगे, खराब खबर आएगी खराब बताएंगे.