Midcap Stocks: अनिल सिंघवी के साथ तैयार करें पोर्टफोलियो, एक्सपर्ट ने चुने 6 दमदार मिडकैप शेयर
Midcap Stocks: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक और सिद्धार्थ सेडानी ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए दमदार शेयरों को चुनना और अच्छी रिटर्न देने वाले स्टॉक में पैसा लगाना जरूरी है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज कंपनियों की रिपोर्ट का सहारा ले सकते हैं. शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार में 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक और सिद्धार्थ सेडानी ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
सिद्धार्थ सेडानी की पसंद
लॉन्ग टर्म - Deepak Fertilizers
एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी ने हाल ही में अच्छे और दमदार नतीजे पेश किए थे. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 810 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. एक्सपर्ट के मुताबिक इस कंपनी के शेयर में पैसा लगाकर निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पोजीशनल - Sharda Cropchem
एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर पहले भी खरीदारी के लिए दिया गया था और ये एक बेहतरीन फंडामेंटल वाली कंपनी है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 835 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. यहां 3-6 महीने के लिए पैसा लगाया जा सकता है.
शॉर्ट टर्म - CRISIL
एक्सपर्ट ने बताया कि स्टॉक का प्राइस जब 3200 रुपए था, तभी से वो इसे खरीदारी के लिए चुनते आ रहे हैं. ये रेटिंग और रिसर्च की दमदार कंपनी है. कंपनी ने अबतक 800 से ज्यादा रिसर्च दी है. एक्सपर्ट ने यहां 4000 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है.
सिमी भौमिक की पसंद
लॉन्ग टर्म - Gujarat Alkalies
Gujarat Alkalies में पैसा लगाने की सलाह है. एक्सपर्ट के मुताबिक हाल ही में शेयर में अच्छा खास करेक्शन देखा गया है. यहां 680 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है और 950-1040 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
पोजीशनल - Gujarat Fluorochemicals
एक्सपर्ट के मुताबिक ये शेयर निवेशकों का मोटा पैसा कमा कर दे सकता है. मार्केट की मौजूदा स्थिति में इस शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट ने यहां निवेशकों को 2900-2950 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
शॉर्ट टर्म - VRL Logistics
एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं. लॉजिस्टिक सेक्टर का ये स्टॉक है और यहां खरीदारी के लिए 550 रुपए का स्टॉप लॉस लगाया जा सकता है. इसके अलावा खरीदारी के लिए 635-650 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.