Expert Stocks: विकास सेठी की पसंदीदा शेयरों में मिलेगा शानदार रिटर्न, जानिए कौन से शेयर पर है खरीदारी की राय
बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में पौने परसेंट की तेजी रही. लंबे समय बाद निफ्टी 18000 के अहम स्तर के पार बंद हुआ.
हफ्ते के दूसरे कारोबारी बाजार में तेजी देखने को मिली. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में पौने परसेंट की तेजी रही. लंबे समय बाद निफ्टी 18000 के अहम स्तर के पार बंद हुआ. चुनिंदा सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. इंडसइंड बैंक निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल रहा. ऐसे में एक्सपर्ट कहां फोकस कर रहे हैं, तो चलिए जानते हैं सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी आज किन शेयरों पर दांव लगाने की राय दे रहे हैं....
Techno Electric पर खरीदारी की राय
विकास सेठी ने कैश मार्केट में Sona BLW Precision और Techno Electric पर खरीदारी की राय दी है. Techno Electric का ऑर्डरबुक काफी मजबूत है. कंपनी में FIIs की हिस्सेदारी करीब 31 फीसदी है. कंपनी का फंडामेंटल भी काफी मजबूत है. वैल्युएशन के लिहाज से भी काफी सस्ता है. शेयर पर निकट अवधि के लिए 310 रुपए का लक्ष्य और 280 रुपए का स्टॉप लॉस है.
क्यों पसंद है Sona BLW का शेयर?
दूसरी पसंदीदा कंपनी Sona BLW Precision है. कंपनी ने हाल ही में कई सारे नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की नए कस्टमर जोड़े हैं. कंपनी के फंडामेंटल काफी अच्छे है और रिटर्न रेश्यों भी अच्छा है. कंपनी ने हाल ही में कनाडा की कंपनी के साथ करार किया, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट से जुड़े कारोबार के लिए है. मंगलवार को शेयर में शानदार रिकवरी देखने को मिली है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 565 रुपए का टार्गेट और स्टॉप लॉस 535 रुपए है.
निफ्टी पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
मंगलवार को ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ हुई. निफ्टी 50 8 महीने की ऊंचाई पर 18000 के अहम स्तरों के पार बंद हुआ. सेंसेक्स भी 456 अंक चढ़कर बंद हुआ है. बाजार की तेजी को FMCG और मेटल शेयरों से सपोर्ट मिला. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि निफ्टी अगर 18100 के पार टिकता है तो यह 18150-18175 के अहम स्तरों के पार जा सकता है. बैंक निफ्टी पर उन्होंने कहा कि इंडेक्स का 40750 HOLD करना जरूरी है. इंडेक्स के 40875 के ऊपर जाने पर 41000 तक की तेजी बन सकती है.