शेयर बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है. दिन के सबसे निचले स्तर से निफ्टी करीब 150 अंक और सेंसेक्स 500 अंक रिकवरी किया. बाजार की रिकवरी में सबसे ज्यादा खरीदारी FMCG और ऑटो शेयरों में है. निफ्टी में HUL करीब 3 फीसदी की उछाल के साथ टॉप गेनर है. इसके अलावा मारुति और आयशर मोटर में भी 2-2 फीसदी की तेजी है. उतार-चढ़ाव भरे बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी कैश मार्केट के दो शेयरों पर बुलिश हैं.

कैश मार्केट से Sutlej Textiles पर बुलिश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने कहा कि कैश मार्केट से Sutlej Textiles पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म का टार्गेट 85 रुपए और स्टॉप लॉस 69 रुपए का है. यह कंपनी डॉ के के बिरला द्वारा प्रोमोटेड है. टेक्सटाइल, कॉटन यार्न और होम टेक्सटाइल सेगमेंट में कारोबार है. रेमंड, सियाराम, एरो, आदित्य बिरला फैशन, डोनियर के साथ-साथ कई इंटरनेशनल ब्रांड कंपनी के बड़े ग्राहक हैं. कंपनी के पास मजबूत ऑर्डरबुक है. साथ ही शेयर वैल्युएशन के लिहाज से  काफी सस्ता है. शेयर का मार्केट कैप 1180 करोड़ रुपए है. कंपनी ने जून तिमाही में काफी शानदार नतीजे जारी किए, जिसमें 45 करोड़ रुपए PAT रहा. कुल मिलाकर शेयर में तेजी की पूरी संभावना है. 

 

Latent View पर 400 रुपए का टार्गेट

उन्होंने कैश मार्केट से ही दूसरा शेयर दिया, जोकि Latent View Analytics है. डेटा इंजीनियरिंग, डेटा कंसल्टेंट और डेटा एनलिसिस के कारोबार में है. भारत में इस तरह कुछ ही कंपनियां हैं. कंपनी का कारोबार रिटेल, BFSI और टेक्नोलॉजी सेगमेंट में है. दुनियाभर में कंपनी की 30 क्लाइंट्स है, जोकि फॉर्च्युन 500 कंपनियों में शामिल है. मजबूत फंडामेंटल्स, पिछले 3 साल में PAT का CAGR जोरदार रहा है. कंपनी का IPO 300 गुना से ज्यादा भरा था, जो भारत में किसी भी  पब्लिक इश्यू को मिलने वाले रिस्पांस से कहीं ज्यादा है. कुल मिलाकर शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टार्गेट 400 रुपए का है. स्टॉप लॉस 375 रुपए का है.

 

WATCH: स्टॉक मार्केट में क्या होते हैं BLUE BONDS?