Expert Stocks: विकास सेठी की दमदार स्टॉक पिक, कैश मार्केट के ये दो शेयर दे सकते हैं बंपर रिटर्न
उतार-चढ़ाव भरे इस बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कैश मार्केट में Eris Lifesciences और Andhra Sugars पर खरीदारी की राय दी है.
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में अब गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी दिन के सबसे ऊपरी स्तरों से 120 अंक और सेंसेक्स 340 अंक नीचे कारोबार कर रहे हैं. बाजार में चौतफा बिकवाली के बीच केवल FMCG सेक्टर के शेयरों में खरीदारी है, जबकि मेटल और फार्मा में सबसे ज्यादा गिरावट है. उतार-चढ़ाव भरे इस बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कैश मार्केट में Eris Lifesciences और Andhra Sugars पर खरीदारी की राय दी है.
Eris Lifesciences पर खरीदारी की राय
विकास सेठी ने Eris Lifesciences पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 730 रुपए का लक्ष्य और स्टॉप लॉस 695 रुपए का है. फार्मा सेक्टर की यह कंपनी विटामिन डी के लिए जो मेडिसिन बनाती है वह सेगमेंट की सबसे पॉपुलर ब्रांड है. इसके अलावा कंपनी डायबटीज, कार्डियो मस्कुलर, न्यूरो, गैस्ट्रो सेगमेंट में भी कंपनी की मौजूदगी है. इंसुलिन सेगमेंट में उतरने के लिए हाल ही में मुंबई बेस्ड कंपनी का अधिग्रहण किया है. यह सेगमेंट काफी हाई ग्रोथ वाला सेगमेंट है. शेयर का फंडामेंटल काफी अच्छा है, रिटर्न ऑन इक्विटी भी अच्छा है. इसके अलावा FII, DII की हिस्सेदारी भी है. हाल ही में किए अधिग्रहण और विस्तार योजना का भी कंपनी को लाभ मिलेगा. शेयर का हाई 870 रुपए है, जहां से काफी गिर चुका है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है.
पूरे शुगर सेक्टर पर बुलिश
दूसरा शेयर, विकास सेठी ने अपने पसंदीदा सेक्टर शुगर सेक्टर से दिया है. इसमें उन्होंने आंध्रा शुगर पर खरीदारी की राय दी. शुगर सेक्टर की यह जबरदस्त कंपनी है. यूरोप में रिकॉर्ड गर्मी से वहां की फसल पर असर पड़ा है. ऐसे में शुगर केन की इंटरनेशनल कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिली. साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में डिमांड भी काफी बढ़ने वाली है. फेस्टिव सीजन में डिमांड का असर भी सेक्टर पर पड़ेगा. एथेनॉल पर सरकार की योजना से भी सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा. आंध्रा शुगर कॉस्टिक सोड़ा और सोड़ा ऐश कारोबार में भी है. इन सेगमेंट से करीब 34 फीसदी आय आती है. सोलर मॉड्यूल की डिमांड बढ़ने से सोलर ग्लासेस की मांग बढ़ती है तो कंपनी को इसका फायदा मिलेगा. शेयर का वैल्युएशन काफी सस्ता है. विकास सेठी ने कहा कि वे पूरे शुगर सेक्टर पर बुलिश हैं.