Vijaya Diagnostic: IPO में निवेशकों के लिए क्या है 'अच्छा और बुरा', अनिल सिंघवी से जानें- पैसे लगाएं या नहीं
Vijaya Diagnostic Centre का IPO के जरिए 1895 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस इश्यू में 1 सितंबर से 3 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है.
![Vijaya Diagnostic: IPO में निवेशकों के लिए क्या है 'अच्छा और बुरा', अनिल सिंघवी से जानें- पैसे लगाएं या नहीं](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2021/09/01/63604-glenmarklife.jpg)
Vijaya Diagnostic Centre ने IPO के लिए शेयर की कीमत 522-531 रुपये तय की है. (image: pixabay)
Vijaya Diagnostic Centre IPO: डायग्नोस्टिक चेन Vijaya Diagnostic Centre का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) निवेश के लिए 1 सितंबर से खुल गया है. इश्यू के लिए कंपनी ने शेयर की कीमत 522-531 रुपये तय की है. कंपनी की योजना अपर प्राइस बैंड पर 1895 करोड़ रुपये जुटाने की है. Vijaya Diagnostic के IPO में 3 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है. यह IPO पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है. क्या इस आईपीओ की लिस्टिंग शानदार होगी या इसमें लॉन्ग टर्म गोल को ध्यान में रखकर ही पैसे लगाने चाहिए. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आईपीओ पर अपनी राय दी है. उन्होंने लंबी अवधि के निवेशकों को पैसे लगाने की सलाह दी है.
IPO में लॉन्ग टर्म के लिए करें निवेश
अनिल सिंघवी का कहना है कि Vijaya Diagnostic के IPO में अगर पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो लॉन्ग टर्म का टारगेट बनाएं. लिस्टिंग गेन के लिए पैसे लगाने में रिस्क हो सकता है. उनका कहना है कि हालंकि कंपनी के साथ कई पॉजिटिव फैक्टर हैं. प्रमोटर्स अनुभवी हैं, उनका 40 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है. कंपी डेट फ्री है और 225 करोड़ का कैश है. फ्री कैश फ्लो भी बेहतर है.
कुछ बातें निगेटिव हैं जैसे कंपनी का बेस बहुत छोटा है. कंपनी का ज्यादातर बिजनेस हैदराबाद में ही है. इसलिए एक्सपेंशन और कैपेक्स दोनों जरूरी है. लेकिन IPO पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी कंपनी के पास एक्सपेंशन के लिए पैसा नहीं आएगा. इसमें सिर्फ प्रमोटर्स और निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. इस सेक्टर में कई बड़े प्लेयर हैं, जिनसे कड़ी प्रतियोगिता है. वैल्युएशन रीजनेबल है यानी न तो सस्ता और न ही महंगा.
आज से खुलेगा Vijaya Diagnostic का IPO
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 1, 2021
कंपनी में क्या Good, क्या Bad?
इश्यू में पैसा लगाएं या नहीं?
जानिए अनिल सिंघवी की राय#EditorsTake #VijayaDiagnostic #VijayaDiagnosticIPO @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/orovYC5o1k
IPO के बारे में
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
Vijaya Diagnostic का IPO पूरी तरह से OFS बेस्ड होगा, जिसमें 3,56,88,064 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. IPO में प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. IPO में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. बाकी का 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व होगा. 1.5 लाख इक्विटी शेयर कर्मियों के लिए आरक्षित है. IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज, इडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी को इनवेस्टमेंट बैंकर्स के तौर पर नियुक्त किया गया है.
कंपनी का बिजनेस
Vijaya Diagnostic अपने बड़े नेटवर्क के जरिए पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्टिंग सर्विसेज देती है. इसके पास आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोलकाता और एनसीआर में 80 डायग्नोस्टिक सेंटर और 11 रेफरेंस लैबोरेट्री हैं. पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 84.91 करोड़ रुपये रहा था. जबकि कंपनी की इनकम करीब 389 करोड़ रुपये थी. बता दें कि स्वास्थ्य से जुड़े खर्चों में डायग्नोस्टिक सर्विसेज की हिस्सेदारी 8-14 फीसदी है.
11:06 AM IST