New IPO to Launch: अगस्त के बाद अब सितंबर महीने की भी शुरूआत IPO मार्केट के लिए धमाकेदार होने जा रही है. महीने के पहले ही दिन 2465 करोड़ रुपये के 2 IPO खुल रहे हैं. इनमें Vijaya Diagnostic Centre का 1895 करोड़ का इश्यू और स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी Ami Organics का 570 करोड़ का इश्यू शामिल है. फिलहाल अगर प्राइमरी मार्केट में पैसे लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो आपके पास निवेश करने का शानदार मौका है. दोनों ही इश्यू में 3 सितंबर तक पैसे लगाएं जा सकते हैं. जानते हैं दोनों कंपनियों के IPO की पूरी डिटेल....

Vijaya Diagnostic IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राइस बैंड और लॉट साइज: Vijaya Diagnostic Centre ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 522-531 रुपये प्रति शेयर का तय किया है. कंपनी की योजना अपर प्राइस बैंड पर 1895 करोड़ रुपये जुटाने की है. इसमें 28 शेयरों का एक लॉट साइज है. यानी कम से कम 14,868 रुपये निवेश करना होगा. अधिकतम 13 लॉट खरीदे जा सकते हैं.

कितने शेयर बेचे जाएंगे: Vijaya Diagnostic का IPO पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है, 3,56,88,064 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे.  IPO में प्रमोटर एस सुरेन्द्रनाथ रेड्डी और इनवेस्टर्स कराकोरम लिमिटेड और केदारा कैपिटल ऑल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड की ओर से 35 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी. 

किसके लिए कितना रिजर्व: IPO में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. बाकी का 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व होगा. 1.5 लाख इक्विटी शेयर कर्मियों के लिए आरक्षित है. IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज, इडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी को इनवेस्टमेंट बैंकर्स के तौर पर नियुक्त किया गया है.

Ami Organics IPO 

प्राइस बैंड और लॉट साइज: Ami Organics ने IPO के लिए प्राइस बैंड 603-610 रुपये तय किया है. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से कंपनी IPO के जरिए 570 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें एक लॉट 24 शेयरों का होगा. 1 लॉट खरीदना जरूरी है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इस इश्यू में कम से कम 14640 रुपये निवेश करना होगा.

60.59 लाख शेयरों का OFS: Ami Organics के IPO में 200 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 60,59,600 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे. इनमें किरण बेन गिरीश भाई चोटिया, पारुल चेतनकुमार वघासिया, गिरीश कुमार लिंबाभाई चोवाटिया और अरुण जयंतकुमार पांड्या शामिल हैं.

फंड का कहां होगा इस्तेमाल: कंपनी IPO के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल 140 करोड़ रुपये के कर्ज चुकाने के अलावा वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए भी करेगी.