Vijay Kedia Portfolio stock: बाजार के दिग्‍गज निवेशक विजय केडिया (Vijay Kishanlal Kedia) के पोर्टफोलियो में शामिल स्‍टॉक सुदर्शन केमिकल इंडस्‍ट्री लिमिटेड (Sudarshan Chemical Industries Ltd) में आगे बढ़िया मुनाफा बन सकता है. मार्च 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि चुनौतियों के बावजूद कंपनी के लिए यह अच्‍छी तिमाही रही. मार्जिन में रिकवरी उम्‍मीद से बेहतर रही है. तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है.

Sudarshan Chemical: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q4FY2022 नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने स्‍टॉक पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 550 रुपये का रखा है. 30 मई को शेयर 451 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, करंट भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 22 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.

ब्रोकरेज का कहना है कि Q4FY2022 के दौरान मार्जिन 145 बेसिस प्‍वाइंट बढ़कर 13.7 फीसदी हो गया. जोकि हारे अनुमान से ज्‍यादा है. हालांकि रेवेन्‍यू ग्रोथ सुस्‍त रही है. तिमाही आधार पर महज 4 फीसदी का इजाफा रेवेन्‍यू में रहा. वहीं, नेट प्रॉफिट भी 23 फीसदी (q-o-q) बढ़कर 45 करोड़ रुपये हो गया है. यह उम्‍मीद से बेहतर रहा है. कंपनी को अच्‍छी मार्जिन परफार्मेंस और कम टैक्‍स रेट का सपोर्ट मिला है.

ब्रोकरेज का कहना है कि पिगमेंट सेगमेंट में कंपनी प्राइस हाइक कर सकती है. इससे आने वाली तिमाहियों में मार्जिन सुधार सकता है. लेकिन, प्रिंटिंग और प्‍लास्टिक्‍स यूजर इंडस्‍ट्रीज से डिमांड नरम है. ब्रोकरेज ने 'बाय' रेटिंग के साथ प्राइस टारगेट बढ़ाकर 550 रुपये कर दिया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Vijay Kedia का 15 कंपनियों में है निवेश

शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia Portfolio) के पोर्टफोलियो में मिड, स्‍माल कैप सेगमेंट के कई स्‍टॉक शामिल हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, विजय केडिया के पोर्टफोलियो में फिलहाल 15 स्‍टॉक शामिल हैं, जिनकी नेटवर्थ 417.4 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. विजय केडिया के पोर्टफोलियो पर रिटेल निवेशकों की नजर रहती है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)