What Is Commodity Transaction Tax And Why Is There An Industry Demand To Abolish It?

2013 के बजट में कमोडिटी फ्यूचर ट्रेडिंग पर CTT यानी कमोडिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स लगाया गया. बजट 2013 में वित्त मंत्री ने नॉन-एग्री कमोडिटी के वायदा कारोबार यानी बुलियन, एनर्जी, मेटल पर 0.01 परसेंट कमोडिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स लगाने का एलान किया था. मतलब 1 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपये टैक्स. हर साल इंडस्ट्री इसे हटाने की मांग करती है. इंडस्ट्री की दलील है कि अगर सरकार कमोडिटी डेरिवेटिव मार्केट को बचाना चाहती है तो इस बजट में CTT हटाना चाहिए. इंडस्ट्री का मानना है कि ट्रांजैक्शन टैक्स लगने से न सिर्फ वॉल्यूम में भारी गिरावट आई है, बल्कि बड़े कॉरपोरेट्स ने दुनिया के बाजारों का रुख करना शुरू कर दिया है.
Updated on: January 19, 2022, 07.32 PM IST,