Veranda IPO पर क्या है अनिल सिंघवी की राय ?

eranda IPO: शेयर बाजार मे जब किसी कंपनी को खुद को लिस्ट कराना होता है तो वो निवेशकों के लिए IPO लेकर आती है. हाल ही में Veranda Learning Solutions भी निवेशकों के लिए अपना IPO लेकर आई है, जो 31 मार्च तक खुला है. यानी कि 31 मार्च तक निवेशक यहां पैसा लगा सकते हैं. लेकिन ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस शेयर में पैसा ना लगाने की सलाह दी है. अब अनिल सिंघवी ने ये सलाह दी है तो इसके पीछे वजह भी बहुत सॉलिड होगी. अगर आप इस IPO में पैसा लगाने के इच्छुक हैं तो पहले अनिल सिंघवी की सलाह को सुनें और जानें कि यहां पैसा लगाने के लिए अनिल सिंघवी क्यों मना कर रहे हैं.

Updated on: March 29, 2022, 01.18 PM IST,